Matka water health benefits and tips 1
वास्तु टिप्स

mitti ka matka : मिट्टी का मटका ला सकता है आपके घर में खुशियां, जानिए कैसे

सहारनपुर। पुराने समय में मिट्टी का मटका यूं ही प्रयोग में नहीं लाया जाता था। इसके घर में रखने का मतलब केवल ​मटके का ठंडा पानी का सेवन करना ही नहीं बल्कि और कुछ भी था। अब तो यह घरों से बिल्कुल ही समाप्त हो चुका है। कुछ खास मौकों पर ही रस्म अदायगी के लिए मिट्टी का मटका घर में लाया जाता है।
यदि हम वास्तु शास्त्र के अनुसार बात करें तो मिट्टी का मटका आपके घर में दौगुणी नहीं बल्कि कई गुणा खुशियां आने का एक माध्यम भी है। वास्तु के अनुसार घर में मिट्टी का मटका रखने से घर में खुशहाली आती है और आपके सभी संकट दूर होते हैं। जानिए कैसे…

समस्या है तो समाधान भी है। यहां क्लीक करके अपनी समस्या का समाधान जाने।

– मिट्टी का छोटा मटका घर में रखना लाभदायक होता है लेकिन ध्यान रखें कि इसमें हमेशा पानी भरा होना चाहिए।

– यदि मिट्टी से बनी सुराही मिल जाए तो यह भी मटके का कार्य ही करती है।

– हमेशा घर में पानी से भरा हुआ मटका रखें। इसे रखने के लिए उत्तर दिशा का चुनाव करना बेहतर होता है क्योंकि उत्तर दिशा को जल के देवता की दिशा माना जाता है।

बनना है करोड़पति तो बिल्ली की जेर का यह उपाय जरुर आजमाएं

– घर में कोई व्यक्ति तनावग्रस्त हैं या मानसिक रूप से परेशान है तो आप उन्हें मिट्टी के मटके से किसी भी पौधे को पानी देने के लिए कहें, इससे उन्हें लाभ होगा।

– मिट्टी से बनी भगवान की मूर्ति को घर में रखने से भी आपकी धन संबंधी परेशानियां तो दूर होती ही हैं और इसी के साथ ही धन की स्थिरता भी बनी रहती है।

सावधान ! आपके घर के बाहर लगे पेड़-पौधे कहीं शत्रु तो नहीं हैं ?

– घर में मिट्टी के पानी भरे घड़े के आगे दीपक लगाने से भी आर्थिक कष्ट दूर होते हैं।

– घर में मिट्टी की छोटी-छोटी सजावटी मटकियां रखने से रिश्तों में सौंधापन बरकरार रहता है।

समस्या है तो समाधान भी है। यहां क्लीक करके अपनी समस्या का समाधान जाने।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *