सावन के महीने में रुद्राभिषेक Rudrabhishek का बहुत ही विशेष महत्व माना जाता है I स्वयं सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने भी कहा है कि जब हम अभिषेक करते हैं तो स्वयं महादेव साक्षात उस अभिषेक को ग्रहण करते हैं। संसार में ऐसी कोई वस्तु, वैभव, सुख नहीं है, जो हमें रुद्राभिषेक करने या करवाने से प्राप्त नहीं हो सकता है।
होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली
ज्योतिर्लिंग क्षेत्र एवं तीर्थस्थान तथा शिवरात्रि प्रदोष, श्रावण के सोमवार आदि पर्वों में शिव वास का विचार किए बिना भी रुद्राभिषेक किया जा सकता है। वस्तुत: शिवलिंग का अभिषेक आशुतोष शिव को शीघ्र प्रसन्न करके साधक को उनका कृपापात्र बना देता है और उनकी सारी समस्याएं स्वत: समाप्त हो जाती हैं। अत: हम यह कह सकते हैं कि रुद्राभिषेक से मनुष्य के सारे पाप-ताप धुल जाते हैं।
इसमें कोई संदेह नहीं कि किसी भी पुराने नियमित रूप से पूजे जाने वाले शिवलिंग का अभिषेक बहुत ही उत्तम फल देता है I ऐसा कहा जाता है कि एकमात्र सदाशिव रुद्र के पूजन से सभी देवताओं की पूजा स्वत: हो जाती है।
जीवन में 4 पैसो का रहस्य क्या है, कभी नही सुना होगा इस बारे में
भस्मासुर ने शिवलिंग का अभिषेक अपनी आंखों के आंसुओं से किया तो वह भी भगवान के वरदान का पात्र बन गया। कालसर्प योग, गृहक्लेश, व्यापार में नुकसान, शिक्षा में रुकावट सभी कार्यों की बाधाओं को दूर करने के लिए रुद्राभिषेक आपके अभीष्ट सिद्धि के लिए फलदायक है।
लेकिन इस वर्ष कोरोना काल में संकट के कारण बहुत से शिवालयों में रुद्राभिषेक की अनुमति नही दी गयी है I लेकिन आप अपने घर में भी रुद्राभिषेक कर सकते है I या फिर अगर आप किसी तीर्थ स्थान से दूर है तो ऑनलाइन भी रुद्राभिषेक करा सकते है जैसा की आजकल चल रहा है I
नागपंचमी Nagpanchmi पर राहू शांति के लिये क्या करे जिससे शुभ फल मिले
आचार्य सागर जी द्वारा सावन माह के विशेष और पुण्य अवसर पर उज्जैन महकाल नगरी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है I आप सभी इसमें शामिल होकर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए महकाल बाबा से प्रार्थना कर सकते है I इस रुद्राभिषेक का कोई शुल्क नहीं रखा गया है I
जुड़ने के लिए दिए गए लिंक का प्रयोग करे I
https://chat.whatsapp.com/Iuief8SoOt9HQGgLUEVtoJ