सहारनपुर। मित्रों नमस्कार। गणेशा वॉयस में आपका स्वागत है। मित्रों सपने तो सभी लोग देखते हैं। सपनों को साकार भी किया जाना चाहिए। लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे स्वपन या सपने हमें आ जाते हैं, जिनके बारे में हमने कभी कोई विचार नहीं किया होता है। आज से हम एक ऐसी ही सीरिज को शुरु करने जा रहे हैं। जिसमें स्वपन फल पर विचार किया जाएगा। इस आर्टिकल में हम कुछ सपनों से मिलने वाले शुभ अशुभ फलों की जानकारी देंगे।
ज्योतिषी से फ्री में बात करने के लिए इस लिंक पर क्लीक करें।
1- सांप दिखाई देना- धन लाभ
2- नदी देखना- सौभाग्य में वृद्धि
3- नाच-गाना देखना- अशुभ समाचार मिलने के योग
4- नीलगाय देखना- भौतिक सुखों की प्राप्ति
5- नेवला देखना- शत्रुभय से मुक्ति
6- पगड़ी देखना- मान-सम्मान में वृद्धि
भाग्य का रास्ता खोलते हैं रावण संहिता के चमत्कारी और सरल उपाय
7- पूजा होते हुए देखना- किसी योजना का लाभ मिलना
8- फकीर को देखना- अत्यधिक शुभ फल
9- गाय का बछड़ा देखना- कोई अच्छी घटना होना
10- वसंत ऋतु देखना- सौभाग्य में वृद्धि
11- स्वयं की बहन को देखना- परिजनों में प्रेम बढऩा
12- बिल्वपत्र देखना- धन-धान्य में वृद्धि
13- भाई को देखना- नए मित्र बनना
14- भीख मांगना- धन हानि होना
मंगलवार को करेंगे ये 10 कार्य तो संकट कटेगा और मिलेगा सुख अपार
15- शहद देखना- जीवन में अनुकूलता
16- स्वयं की मृत्यु देखना- भयंकर रोग से मुक्ति
17- रुद्राक्ष देखना- शुभ समाचार मिलना
18- पैसा दिखाई- देना धन लाभ
19- स्वर्ग देखना- भौतिक सुखों में वृद्धि
20- पत्नी को देखना- दांपत्य में प्रेम बढ़ना