देवी लक्ष्मी (maa Lakshmi) को हिन्दू धर्मग्रंथों में धन-ऐश्वर्य और समृद्धि की अधिष्ठात्री माना गया है। मां लक्ष्मी की पूजा और आराधना करने से धन और समृद्धि प्राप्त होती है। घर में सुख-संपन्नता और सदैव मां महालक्ष्मी का वास हो, कुछ ऐसी ही मनोकामना हर इंसान की होती है। अत: गुरुवार और खास कर शुक्रवार के दिन महालक्ष्मी के इन 11 नामों का पाठ अधिक फलदायक माना गया है। आइए पढ़ें महालक्ष्मी के ग्यारह पवित्र नाम-
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
देवी लक्ष्मी के 11 पावन और शुभकारी नाम –
1. पद्मा
2. पद्मालया
3. पद्मवनवासिनी
4. श्री
5. कमला
6. हरिप्रिया
7. इन्दिरा
8. रमा
9. समुद्रतनया
10. भार्गवी
11. जलधिजा
Surya Grahan 2021 ke Upay : धन और सुख-समृद्धि के लिए सूर्य ग्रहण पर करें ये काम
इन नामों से पूजित देवी महालक्ष्मी वैष्णवी शक्ति हैं। ये मां लक्ष्मी के अति पावन नाम है जो मनुष्य को हर क्षेत्र में सफलता दिलाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।