लाल किताब में परंपरागत और स्थानीय संस्कृति के अनुभवों पर आधारित उपाय बताए गए हैं। इसमें एक और जहां वास्तुशास्त्र की बात की गई है तो दूसरी ओर सामुद्रिक विज्ञान को बताया गया है। आओ जानते हैं कि ऐसे कौन से 11 उपाय हैं जिन्हें करने से हर तरह के संकट दूर होकर घर में सुख, शांति, समृद्धि और धन की आवक बनी रहती हैं।
विद्वान ज्योतिषी से जाने अपनी समस्या का समाधान, बिल्कुल फ्री
1. नाक और कान छिदवाएं : कुंडली की जांच करके किसी अच्छे मुहूर्त में बुधवार के दिन नाक छिदवाएं या गुरुवार के दिन गुरु का दान कर दें। नाक में चांदी का तार 43 दिन तक डालकर रखें और कान में सोने का तार।
2. सूरमा लगाएं : घर में काला और सफेद खड़ा सूरमा रखें और उसे आंखों में लगं भी। कुंडली अनुसार 5 ग्राम सूरमा डली गाड़ने की सलाह भी दी जाती है।
3. चांदी की डिब्बी : घर की तिजोरी या अलमारी में ढंक्कल लगी चांदी की डिब्बी जिसमें पानी भरा हो उसे रखें। जब भी पानी सूख जाए तो उसे तुरंत फिर से भर दें।
4. ठोस चांदी का हाथी : घर में कम से कम 150 ग्राम चांदी का ठोस हाथी घर में रखें।
5. पत्थर की घट्टी : घर में पत्थर की छोटी सी घट्टी रखें।
रामनवमी 2021: इस रामनवमी पर अगर करेंगे यह काम, खुशियां बरसेंगी अपार
6. शहद : मिट्टी के बर्तन में शहद भारकर उसे ढंककर घर में कहीं उचित स्थान पर रखें।
7. चांदी का टूकड़ा : चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें या घर की तिजोरी में रखें।
8. गुड़ : देशी गुड़ घर में रखें और समय समय पर उसे थोड़ा थोड़ा खाते रहें।
कैसे प्रेम विवाह के रास्ते की सारी बाधाएं दूर होंगी ?
9. कुत्ते : प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाते रहें।
10. कंबल : मंदिर में सफेद और काला दोरंगी कंबल दान करें या किसी गरीब को दे दें।
11. अन्न दान : वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, कछुआ, मछली, वृद्ध, अनाथ, कन्या, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करें।
धनवान बनने के टिप्स,
मालामाल बनने के टिप्स,
पैसा कमाने के आसान टिप्स