Untitled design 2021 05 08T121745.290 1 ganeshavoice.in इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 30 दिन, जानिए अपने बारे में : zodiac future
ज्योतिष जानकारी राशिफल

इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 30 दिन, जानिए अपने बारे में : zodiac future

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 30 दिन, जानिए अपने बारे में : zodiac future

zodiac future : ग्रहों के राजा सूर्य देव राशि बदलकर धनु राशि में प्रवेश कर चुके हैं। अब एक महीने तक वे धनु राशि में ही रहेंगे और 14 जनवरी 2022 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान सूर्य का तेज कम रहेगा, जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन कुछ राशि वालों के लिए सूर्य का कमजोर होना बहुत भारी पड़ेगा। इन राशि वालों के लिए अगले एक महीने का समय बहुत सतर्कता से गुजारने का है।

Untitled design 2021 05 08T121745.290 1 ganeshavoice.in इन राशि वालों पर भारी पड़ेंगे अगले 30 दिन, जानिए अपने बारे में : zodiac future

बच कर रहें ये राशि वाले लोग

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान सतर्क रहना चाहिए क्‍योंकि गुस्‍से की अधिकता गलत काम करा सकती है। किसी खास व्‍यक्ति के साथ बहस करना भारी पड़ सकता है।

कन्या (Virgo)
कन्या राशि के लोगों को किसी अप्रत्‍याशित घटना का सामना करना पड़ सकता है। मन स्थिर नहीं रहेगा। शांत रहने के लिए मेडिटेशन का सहारा लें। बहस से बचना ही बेहतर होगा।

2022 में इन राशि वालों को बुलंदियों पर पहुंचाएंगे शनिदेव, जानिए अपनी राशि 

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोग पैसे कमाने के लिए किसी गलत तरीके का इस्‍तेमाल न करें। ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। जितना है उतने में संतुष्‍ट रहने की कोशिश करें।

मकर (Capricorn)
मकर राशि के लोगों को इस महीने किसी बड़े खर्च का सामना करना पड़ सकता है। सेहत पर भी बुरा असर पड़ सकता है। बजट बनाकर चलना ही बेहतर रहेगा।

मिलेगा मनचाहा धन और प्यार, सिर्फ पानी में बहा दें ये फूल 

इन राशि वालों की चमकेगी किस्‍मत

वहीं सूर्य के धनु राशि में प्रवेश से मेष, वृषभ, कर्क, सिंह, तुला राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगे। इस दौरान उन्‍हें करियर में तरक्‍की मिलेगी और दुश्‍मनों पर जीत हासिल होगी। वहीं कुंभ और मीन राशि वालों के लिए भी अगले 30 दिन अच्‍छे साबित होंगे।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in