nabhikenichetill 2872379 m 1
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

महिला के इस अंग पर है तिल तो होती है रोमांटिक, जाने और भी बहुत कुछ : Women

Women : यदि ध्‍यान दिया जाए तो महिलाओं Women का शरीर खुद में ढेर सारे राज़ समाए हुए रखता है। इसी तरह उनके शरीर के अंगों पर मौजूद काला तिल उनके नेचर के बारे में कई गुप्‍त राज़ भी खोलता है। ज्‍योतिष के अभिन्‍न अंग सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि हर एक तिल का कोई न कोई मतलब जरूर होता है। कौन सा तिल कहां मौजूद है और उस तिल का क्‍या फल मिलेगा यह हर कोई जानने को बेताब रहता है। Women

nabhikenichetill 2872379 m 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

हर पुरुष और महिला के शरीर पर तिल जरूर मौजूद होता है लेकिन आज हम केवल महिलाओं के बारे में ही बात करेंगे और ऐसे राज़ बताएंगे जो शायद उन्‍हें खुद भी ना मालूम हो। महिलाओं के शरीर के किस अंग पर कौन सा तिल है और उसका क्‍या महत्‍व है आज पता लगाएंगे। यही नहीं इससे उस महिला के नेचर का भी पता चलेगा। तो देर मत कीजिये और पढ़िये सामुद्रिक शास्‍त्र की इस विद्या के रहस्य…

महिला woman के होंठ में छिपे होते हैं कई गहरे राज, क्या आप जानते हैं…?

1. नाभि पर तिल- Women
समुद्रशास्त्र में पेट पर मौजूद तिल को शुभ नहीं माना जाता है। यह व्यक्ति के दुर्भाग्य का सूचक माना जाता है। ऐसे व्यक्ति भोजन का शौकीन होता है। लेकिन तिल अगर ​नाभि के आस-पास हो तब व्यक्ति को धन समृद्धि की प्राप्ति होती है।

महिलाओं की छाती में छिपे होते हैं उसकी पर्सनालिटी के राज : women’s personality

2. पीठ पर तिल- Women
यदि किसी महिला की पीठ पर काला तिल है तो वह महिला नेचर से काफी रोमांटिक होगी। यही नहीं ऐसी महिलाएं कमाती भी खूब हैं और उड़ाती भी खूब हैं।

3. माथे पर तिल -Women
यदि आपके माथे पर दाईं ओर पर तिल है तो इसका मतलब है कि आप अमीर और स्‍वस्‍थ रहेंगी। इसका यह भी मतलब होता है कि आप को भगवान में भी अति आस्‍था होगी।

हर पार्टी Party की जान होते हैं इन राशि के लोग, बने रहते हैं लोगों का आकर्षण

4. तर्जनी अंगुली पर तिल- Women
जिस महिला की तर्जनी उंगली पर तिल होता है वह धनवान तो होती ही है पर साथ में उसके ढेर सारे शत्रु भी बन जाते हैं, जिससे वह परेशान रहती है।

5. नाभि के नीचे तिल- Women
जिय व्यक्ति के नाभि के थोड़ा नीचे तिल होता है उसे धन की कमी कभी नहीं रहती है।

खुद जाने चोरी या खोया हुआ सामान कहाँ है, मिलेगा या नही मिलेगा Numerology द्वारा

6. गर्दन पर तिल- Women
गर्दन पर तिल होना अच्छे व्यक्तित्व की निशानी है। ऐसी महिलाएं अपने बारे में कम बल्‍कि दूसरों के बारे में ज्‍यादा चिंता और ख्‍याल रखती हैं। ये जिनके करीब होती हैं, उनके लिए कुछ भी कर गुजरने के लिये तैयार होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in