women fingers 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

प्रेमिका, पत्नी व हर रिश्ते में परफेक्ट होती हैं ऐसी उंगली वाली महिलाएं : women fingers

women fingers : सामुद्रिक शास्त्र में मानव के शरीर के विभिन्न अंगों को देखकर ज्योतिषीय भविष्यवाणी की जाती है। सामुद्रिक शास्त्र एक विस्तृत ग्रंथ है, जिसके माध्यम से हम न केवल महिला बल्कि पुरुष के अंगों को देखकर उसके स्वभाव और भविष्य संबंधी जानकारी हासिल कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरह की उंगली वाली महिलाएं कैसी होती हैं। उनका नेचर कैसा होता है। क्या वह आपकी प्रेमिका, पत्नी या दोस्त बनने के लिए परफेक्ट है या नहीं।

women fingers 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

कहते हैं इंसान की हथेलियों पर उसकी किस्मत लिखी होती है। लेकिन आपमें से बहुत कम लोग जानते होंगे कि हाथों की उंगलियां इंसान का व्यक्तित्व भी बखूबी बयान करती हैं, खासकर के किसी महिला का।

दाम्पत्य जीवन, धन और संतान से जुड़ी समस्या, करें ये सरल उपाय

लंबी और पतली उंगली : women fingers
लंबी और पतली उंगली वाली महिलाएं काफी क्रियेटिव और सरल होती हैं। प्रेमिका, पत्नी, दोस्त, हर रिश्ते में ये परफेक्ट होतीं हैं। अक्सर ऐसी फिंगर वाली स्त्रियां सुंदर कहीं जाती हैं।

कैरियर Carrier में आ रही परेशानी तो आज से ही अपनाएं ये सरल उपाय

मोटी और छोटी उंगली : women fingers
जिन महिलाओं की उंगली मोटी और छोटी होती हैं, वह महिलाएं मस्त-मौला होती हैं, लेकिन काम के प्रति काफी सीरयस नहीं होती हैं।

क्या आप जानते हैं कि किसने बनवाया था केदारनाथ मंदिर ? जानिए क्या है इसका राज

मोटी और भरी हुई उंगली : women fingers
इस तरह की उंगली वाली महिलाएं काम और रिश्तों को लेकर काफी गंभीर होती हैं, लेकिन काफी खर्चिली भी होती हैं।

छोटी और पतली उंगली : women fingers
ऐसी महिलाएं कंजूस होती हैं और थोड़ा गु्स्सैल भी होती हैं।

Sawan Special : चाहते हैं सुंदर स्त्री साथ तो इस पुष्प से करें शिव का श्रृंगार

मध्यम लंबाई वाली पतली उंगली : women fingers
इस तरह की महिलाएं काफी आकर्षक व्यक्तित्व की मालकिन होती हैं और काफी रोमांटिक भी होती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in