nagpanchami 4.png
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय राशिफल

नागपंचमी Nagpanchmi पर राहू शांति के लिये क्या करे जिससे शुभ फल मिले

nagpanchami 4.png

ज्योतिष के अनुसार Nagpanchmi कालसर्प दोष आदि दोषों के निवारण शान्ति के लिए श्रावण माह की दोनों पंचमी सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त होता है I इन मुहुर्तो में शांति अनुष्ठान कराने से लाखो गुना ज्यादा व् शीघ्रातिशीघ्र फल प्राप्त होता है । सभी मनोकामना पूरी होती है । मान्यता है की नाग पंचमी के दिन कालसर्प दोष की शांति कराने से यह दोष पूर्ण शांत हो जाता है I

 

हिन्दू पंचांग के अनुसार सावन माह की दोनों ( कृष्ण पक्ष व् शुक्ल पक्ष ) पंचमी को नाग पंचमी के रुप में मनाया जाता है । इस दिन नाग देवता या सर्प की पूजा की जाती है । ज्योतिष के अनुसार पंचमी तिथि के स्वामी नाग हैं। अत: पंचमी नागों की तिथि है ।

अनोखा उपाय Unique Remedy …चमक उठेगी आपकी किस्मत

 

नागपंचमी के दिन यह करना चाहिए………

  • नागदेव का दर्शन अवश्य करना चाहिए ।
  • नागदेव की सुगंधित पुष्प व चंदन से ही पूजा करनी चाहिए क्योंकि नागदेव को सुगंध प्रिय है ।
  • ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा का जाप करने से सर्पविष दूर होता है ।
  • कच्चे दूध में शहद या चीनी मिलाकर उसमें धान का लावा डालकर नागदेव को चढ़ाना चाहिए

होंगे सपने Dream पूरे, इन 7 कामो से आएगी जीवन में खुशहाली

 

  • अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोना, चांदी, तांबा या आटे का सर्प बनाकर उसे शिवलिंग में चढ़ाकर दुग्धाभिषेक करने से कालसर्प दोष व सर्पदोष से मुक्ति मिलती है ।
  • श्रावण माह विशेष कर नागपंचमी को धरती खोदना निषिद्ध है ।
  • इस दिन व्रत करके सांपों को खीर खिलाई व दूध पिलाया जाता है ।

जीवन में 4 पैसो का रहस्य क्या है, कभी नही सुना होगा इस बारे में

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in