sun मित्रों बदलते समय ने बहुत से लोगों को भीड़ से अलग हटकर कुछ नया करिश्माई उपाय देने का कार्य किया है या देखा जाए तो यह पिछले काफी लंबे अरसे से चल रहा है ।
प्रातः स्नानोपरांत सूर्य देव को जल चढ़ाने की विधि में बहुत से ज्योतिषि अपना मत रखते हैं की तांबे के पात्र में जल लेकर उसमें कुमकुम,चावल और कुछ लाल रंग के पुष्प आदि डालकर सूर्य को अर्पण करने की…
प्याज और लहसुन का भोग क्यों नही लगाया जाता God भगवान को
साथ ही साथ इसके फायदे गिनाते हुए वह बताते हैं की लाल कुमकुम सूर्य से संबंधित पदार्थ है और इससे हमारे शरीर के जो “सात चक्र” होते हैं, सूर्य को जल चढ़ाते वक्त जब हम पानी के अंदर से सूर्य को देखते हैं तो सूर्य की किरणें पानी से छनकर हमारे सातों चक्रों को छू कर उन्हें जागृत करती है ।
उक्त तस्वीर में आप देख सकते हो की शरीर के जो सात चक्र है उनके रंग जो ऋषि-मुनियों ने दर्शाये है वह हूबहू इंद्रधनुष या फिर प्रिज्म(Prizm) की सहायता से निकले हुए “VIBGYOR ” के क्रम से मेल खाती है। जितने भी मित्रों ने विज्ञान का अच्छे से अध्ययन किया है वह जानते हैं की प्रिज्म का कलर पूर्णतः “पारदर्शी(Transperent)” होता है, न की किसी कलर में आता है।
आजमायें ये पांच उपाय और अपने व्यापार को फलता फूलता देखे
यही कारण है कि सूर्य की किरणें जब प्रिज़्म पर पड़ती है तो वह अलग-अलग सात रंगों में क्रमानुसार बट जाती है। अब आप स्वयं निष्कर्ष निकालिए की सूर्य को जल चढ़ाते वक्त बिना मिलावट का जल अर्पण करना चाहिए या फिर उसमें कुमकुम या कोई अन्य चीजें मिलाकर जल का रंग बदल कर उससे उस जल को सूर्य को चढ़ाना चाहिए।
एक बात और की लाल रंग नेत्रों की दृष्टि के हिसाब से अच्छा नहीं माना गया है, दृष्टि को तेज करने के लिए हरा रंग बढ़िया काम करता है।