Wednesday : अक्सर लोग यात्रा की शुरूआत करते वक्त मुहूर्त का ध्यान रखते हैं। मान्यता है कि शुभ समय और मुहूर्त में किए गए काम का अच्छा परिणाम मिलता है। साथ ही यात्रा के दौरान किसी प्रकार के कष्टों का सामना ना करना पड़े इसके लिए कुछ टोटके और उपाय भी किए जाते हैं। शास्त्रीय मान्यताओं के मुताबिक बुधवार के दिन बेटी को ससुराल भेजने की मनाही है। जानते हैं आखिर शादी के बाद बेटी को बुधवार के दिन ससुराल के लिए क्यों नहीं विदा किया जाता है।
Wednesday : दुर्घटना की रहती है आशंका
यूपी के इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा, कारण जानकर होगी हैरानी
बेहद चमत्कारी हैं गुड़ के उपाय, पैसों की कमी तुरंत होती है दूर Gud ke Totke
मान्यता है कि बुधवार के दिन बेटियों को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है। माना जाता है कि इस दिन बेटी को विदा करने से दुर्घटना की आशंका रहती है। इसके अलावा मान्यता यह भी है कि बेटी का ससुराल पक्ष से संबंध बिगड़ सकता है।
अगले 10 दिनों तक इन लोगों को मिलेगी जबरदस्त तरक्की Trigrahi yoga
बुध-चंद्र में रहता है शत्रुता का भाव
पौराणिक मान्यता है कि महिलाओं में चंद्र ग्रह प्रबल होता है। बुधवार का संबंध बुध ग्रह से होता है। बुध और चंद्र के बीच शत्रुता का भाव रहता है। यही कारण है कि बुधवार के दिन विवाहित कन्या को ससुराल के लिए विदा नहीं किया जाता है।
क्या आप भी होना चाहते हैं फेमस? ये सरल उपाय आपको करेंगे मशहूर
बुधवार के दिन ये काम माने गए हैं शुभ
शास्त्रों के मुताबिक बुधवार के दिन कुछ कार्य शुभ फल देते हैं। ऐसे में इस दिन खाता खुलवाना, बीमा करवाना, पैसों का लेनदेन करना, गोदाम में माल रखना शुभ होता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।