Wedding Muhurat

विवाह के लिए शुभ हैं ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Wedding Muhurat

Wedding Muhurat In May 2022 हिंदू कैलेंडर के दूसरे माह की (Wedding Muhurat) शुरुआत हो चुकी है। लेकिन अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार (Wedding Muhurat) साल का पांचवा महीना मई शुरू होने वाला है। 1 मई, रविवार से नए माह की शुरुआत हो जाएगी। नया माह लगते ही इस माह में पड़ने वाले शुभ दिनों के बारे में हर कोई जानने को उत्सुक होता है। मई 2022 में विवाह के लिए 15 दिन शुभ बताए जा रहे हैं।

Wedding Muhurat In May 2022

Wedding Muhurat
Wedding Muhurat may 2022

विवाह के लिए 3 मई अक्षय तृतीया का दिन सबसे उत्तम है. अगर आप मई माह में मुंडन, गृह प्रवेश, जनेऊ, नामकरण संस्कार, प्रॉपर्टी खरीदारी आदि के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो मई में ऐसे कई दिन हैं जब आप ये सब काम कर सकते हैं। गृह प्रवेश के लिए अप्रैल में कोई मुहूर्त नहीं था, लेकिन मई में 10 शुभ दिन सिर्फ गृह प्रवेश के लिए ही बताए जा रहे हैं। आइए जानें मई माह में पड़ने वाले शुभ दिनों के बारे में।

अक्षय तृतीया पर इन 3 चीजों के दान से मिलेगा शुभ अक्षय फल Akshaya Tritiya 2022

जानें मई माह 2022 के शुभ मुहूर्त
मई 2022 गृह प्रवेश मुहूर्त
अगर आप गृह प्रवेश करने की सोच रहे हैं, और अभी तक शुभ मुहूर्त नहीं निकल पाया है, तो मई इस कार्य के लिए उत्तम दिन है। मई में गृह प्रवेश के लिए 10 शुभ दिन बताए जा रहे हैं। गृह प्रवेश के लिए 2, 11, 12, 13, 14, 16, 20, 25, 26 और 30 मई का दिन शुभ है. इनमें से किसी दिन भी गृह प्रवेश किया जा सकता है।

कपूर के प्रयोग से दूर होंगे कालसर्प दोष और वास्तु दोष Camphor Upay

मई 2022 में विवाह मुहूर्त
अगर आप विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो मई में इसके लिए 15 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं। अगर आपको अपने लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के लिए विवाह का शुभ दिन तय करना है, तो आप 02, 03, 09, 10, 11, 12, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 26, 27 और 31 मई में किसी भी दिन विवाह के लिए चुन सकते हैं। इसमें अक्षय तृतीया 03 तारीख को अबूझ मुहूर्त है, इसमें आप पूरे दिन में से किसी भी समय विवाह कार्य कर सकते हैं।

Wedding Muhurat
Wedding Muhurat may 2022

मई 2022 में खरीदारी के लिए मुहूर्त
मई माह में अगर कोई प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान खरीद सकते हैं. मई माह में 6, 7, 10, 11, 15, 16, 19, 24, 25, 26 या फिर 31 मई में से किसी भी दिन प्रॉपर्टी खरीदी या बेची जा सकती है. ये 11 दिन प्रॉपर्टी के बयाना देने के लिए उत्तम हैं।

गोमेद पहनने से इन राशि के लोगों की चमक सकती है किस्मत Gemology

मई 2022 में मुंडन के मुहूर्त
बच्चों के मुंडन संस्कार के लिए मई में 6 दिन शुभ बताए जा रहे हैं. मई में 4, 6, 13, 14, 27 और 28 मई का दिन शुभ है।

मई 2022 में नामकरण मुहूर्त
अगर बच्चे का नाम करण करने की सोच रहे हैं, तो इस शुभ कार्य के लिए मई में 13 दिन उपलब्ध है.इस माह की 3, 4, 5, 8, 12, 13, 16, 17, 20, 21, 22, 30 और 31 तारीख के दिन सबसे उत्तम है।

शान से जीना पसंद करते हैं इन 3 राशि के लोग Astrology

मई 2022 में जनेऊ मुहूर्त
मई में जनेऊ के लिए कुल 07 शुभ बताए जा रहे हैं. किसी का जनेऊ संस्कार करने की सोच रहे हैं, तो 04 मई, 05 मई, 06 मई, 12 मई, 13 मई, 18 मई और 20 मई में से किसी भी एक दिन किया जा सकता है. ये दिन जनेऊ संस्कार के लिए शुभ हैं।

Wedding Muhurat
Wedding Muhurat may 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।