shivling2.png
चमत्कारी उपाय ज्योतिष जानकारी राशिफल

आमदनी बढ़ानी है तो सावन में करे इस उपाय Remedy को

वैसे तो सावन के महीने में बहुत तरह की पूजन पाठ, Remedy आदि किये जाते है I इस पूजन पाठ का उद्देश्य सभी प्रकार की खुशहाली प्राप्त करना होता है I परन्तु सावन के महीने अगर कोई कार्य ऐसा हो जिससे आमदनी में बढ़ोत्तरी हो तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है I हर कोई चाहता है की उसकी आमदनी में इजाफा हो बढ़ोत्तरी हो I

 

कालसर्प योग Kalsarp व व्यापार और शिक्षा आदि सभी बाधाओं को दूर करता है रुद्राभिषेक पूजन

 

shivling2.png

आज हम आपको बता रहे है एक ऐसा मंत्र जिसके करने से आमदनी बढती है और घर में सुख शांति बनी रहती है I

शिव मंत्र का विधि-विधान से जप करने से आपकी इनकम बढऩे लगेगी और घर में सुख-शांति बनी रहेगी। सावन में इस मंत्र का जप बेहद लाभकारी है।

 

मंत्र :- ऊँ श्रीं शिवत्वं श्रीं ऊँ

जप विधि :-

सुबह जल्दी उठकर पांच कमल बीज व पांच लाल फूलों को एक पीले कागज पर रखें तथा कमल के फूल पर यह मंत्र 21 बार कुंकुम से लिखें।

क्यों दबाया जाता है भूमि पूजन के समय नींव में सर्प और कलश Sarp or Kalash

– इसके बाद कमलगट्टे की माला से इस मंत्र का कम से कम 5 माला जप करें।

– इसके बाद इस कागज पर कमल बीजों और फूलों को लपेट कर रात्रि के समय किसी तिराहे पर डाल दें।

इस तरह शीघ्र ही आपकी आमदानी का स्त्रोत स्थाई हो जाएगा और उसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

टैरो कार्ड रीडिंग : आपके जीवन में कौन सी महिला निभाती है अहम रोल

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in