Viparit Raj Yog
ज्योतिष जानकारी राशिफल

अपार धन दिलाएगा विपरीत राज योग, शानदार हैं अगले 17 दिन Viparit Raj Yog

Viparit Raj Yog : यह बात सभी लोग जानते हैं कि (Viparit Raj Yog) शनि देव की कृपा रंक को भी (Viparit Raj Yog) राजा बना देती हैं। वहीं शनि की बुरी नजर राजा को भी कंगाल बना देती है। फिलहाल शनि अस्‍त हैं और आने वाली 24 फरवरी 2022 तक अपनी ही राशि मकर में अस्‍त ही रहेंगे। शनि का अस्‍त होना 4 राशि वालों के लिए विपरीत राज योग (Viparit Raj Yog) बना रहा है। इसके चलते इन राशि वालों को अगले 17 दिनों तक तगड़ा फायदा होगा।

Viparit Raj Yog बहुत खास होता है विपरीत राज योग

Viparit Raj Yog
Viparit Raj Yog

जल्द ही इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे सूर्य देव surya gochar 2022

पंचधातु की अंगूठी पहनने से नहीं रहती पैसों की कमी Panchdhatu Ring

विपरीत राज योग के चलते इन 4 राशि के जातकों को नौकरी, व्यापार और राजनीति में जबरदस्‍त सफलता मिल सकती है। इसके अलावा पुरानी बीमारियों से निजात मिलेगी। यह समय उन्‍हें खूब धन लाभ भी कराएगा।

मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों को यह विपरीत राज योग जबरदस्त लाभ कराएगा। कारोबार में बड़ा लाभ हो सकता है। आपको अचानक लाभ हो सकता है। कोई महत्‍वपूर्ण डील फाइनल हो सकती है। निवेश के लिए अच्‍छा समय है। राजनीति में सक्रिय लोगों को बड़ा पद मिल सकता है।

शनि का नक्षत्र परिवर्तन; इन लोगों को रहना होगा बेहद सतर्क 

सिंह (Leo)
सिंह राशि वाले लोगों को विपरीत राज योग बड़ा धन लाभ कराएगा। कमाई बढ़ेगी, आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर होगी। लोग आपके कामों की तारीफ करेंगे। विदेश से जुड़े काम करने वालों को खासतौर पर लाभ होगा। नई डील हो सकती है। निवेश में लाभ मिलने के संकेत दिख रहे हैं। यदि आप किसी गंभीर या पुरानी चोट से परेशान थे, तो उससे मुक्ति मिल जाएगी। राजनेताओं को बड़ी सफलता मिलने के योग हैं।

इस राशि के लोगों को करियर-रोजगार में होगी जबरदस्त तरक्की Mangal Gochar

वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों को विपरीत राज योग अचानक धन दिलाएगा। जॉब-बिजनेस में तरक्‍की कराएगा। विदेश से भी पैसा मिलेगा। राजनीति में लाभ होगा। प्रमोशन मिलने के योग हैं। नए ऑफर मिलेंगे जो बेहद फायदेमंद साबित होंगे।

आखिर फरवरी में ही क्यों उमड़ता है प्रेम, क्यों धड़कता है दिल February

कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों को विपरीत राज योग व्‍यापार में अचानक बड़ा लाभ कराएगा। आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों को बड़ा पद मिलेगा। इतना पैसा मिलेगा कि भविष्‍य के लिए भी बड़ी बचत कर पाएंगे। शेयर बाजार में भी आकस्मिक लाभ हो सकता है।

Viparit Raj Yog
Viparit Raj Yog

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in