veshi yog : रविवार का दिन सूर्य भगवान को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य भगवान की पूजा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है। कुंडली में सूर्य के मजबूत होने पर धन, वैभव और सम्मान मिलता है। अगर कुंडली में सूर्य की स्थिति कमजोर हुई तो आप इसको भारी नुकसान उठाना पड़े सकता हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
कई लोग भगवान सूर्य को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह से मुख्य रूप से तीन शुभ योग बनते हैं जो व्यक्ति को धन, बुद्धि और सफलता देते हैं।
सूर्य का पहला वेशि योग-
कुंडली में सूर्य के अगले घर में किसी ग्रह के स्थित होने से वेशि योग बनता है। इस ग्रह पर राहु, केतु और चंद्रमा नहीं होना चाहिए। इसके अलावा सूर्य ग्रह कमजोर नहीं होना चाहिए और पाप ग्रहों से मुक्त होना चाहिए। उस ग्रह को वेशि योग कहा जाता है। इस योग में व्यक्ति के सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। मां लक्ष्मी की कृपा बरसती हैं। इस तरह के लोगों को शुरू के समय बहुत ज्यादा कठिनाई होती है, लेकिन बाद में ये लोग खूब धन, सपंत्ति कमाते हैं। ऐसे लोगों को अपने सेहत का ध्यान रखना चाहिए।
जानिए कौवे से जुड़े शकुन अपशकुन और क्यों करवाते हैं पितृ पक्ष में कौओं को भोजन?
सूर्य का दूसरा शुभ योग वाशि योग-
इस योग में सूर्य के पिछले घर में वाशि योग बनता है। इस ग्रह में चंद्र, राहु और केतु नहीं होना चाहिए। साथ ही ये ग्रह सूर्य के पापक्रान्त नहीं होना चाहिए। इस योग के फल से व्यक्ति ज्ञानी, बुद्धिमान और धनवान बनता है। इसकी वजह से व्यक्ति बहुत आराम और शान शौकत की जिंदगी जीता है। ऐसे लोगों की किस्मत में बहुत सी विदेश यात्राएं होती है। ऐसे लोगों को सफलता जरूर मिलती है। इस योग के होने पर सूर्य को जल जरूर चढ़ाएं। ताकि आप पर भगवान सूर्य की कृपा बनी रही।
बुध का तुला राशि में गोचर, जानिए किसे मिलेगा धन लाभ और पार्टनर का प्यार
सूर्य का तीसरा योग- उभयचारी योग
अगर सूर्य के पहले और पिछले दोनों भाव में ग्रह हो तो उसे उभयचारी योग कहते हैं। इस योग में ग्रह चंद्रमा, राहु, केतू नहीं होना चाहिए। इस योग के फलस्वरूप व्यक्ति बहुत छोटी जगह से आने के बावजदू सफलता पाता है। ऐसे लोगों किसी भी क्षेत्र में खूब प्रसिद्धि मिलती है। इस योग के होने पर रविवार के दिन सूर्य भगवान व्रत जरूर रखना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।