mangalwar copy 1
चमत्कारी उपाय राशिफल लाल किताब

शुभ फल की प्राप्ति के लिए मंगलवार को करें ये बेहद सरल उपाय very simple remedy on Tuesday

very simple remedy on Tuesday : मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है, इसका स्वभाव बहुत ही उग्र माना जाता है। लाल किताब से जानिए मंगलवार को क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए…

mangalwar copy 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मंगलवार को ये काम न करें…

1. मंगलवार को नमक और घी नहीं खाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और हर कार्य में बाधा आती है।
2. इस दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए।
3. मंगलवार को तामसिक चीजों का सेवन न करें जैसे मांस, मदिरा आदि।
4. मंगलवार को किसी को पैसा उधार न दें, नहीं तो पैसा लंबे समय के लिए अटक सकता है।
5. इस दिन क्षौर कर्म जैसे नाखून काटना, दाड़ी-कटिंग आदि नहीं करना चाहिए।

इस दिन नए गहने और कपड़े खरीदने से आपको उठानी पड़ सकती है तकलीफ 

मंगलवार को कर सकते हैं ये काम…

1. इस दिन लाल चंदन या चमेली के तेल में मिश्रित सिन्दूर लगाएं।
2. दक्षिण, पूर्व, आग्नेय दिशा में यात्रा कर सकते हैं।
3. शस्त्र अभ्यास या मुकदमे का आरंभ करने के लिए यह उचित दिन है।
4. बिजली, अग्नि या धातुओं से संबंधित वस्तुओं का क्रय-विक्रय कर सकते हैं।
5. बहते पानी में तिल और गुड़ से बनी रेवाड़ियां प्रवाहित करें या खांड, मसूर व सौंफ का दान करें।
6. बुआ अथवा बहन को लाल कपड़ा दान में दें।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in