Venus
ग्रह गोचर राशिफल

इन राशि के लोगों को मिलेगा लग्जरी लाइफ का सुख Venus

Venus : लग्जरी लाइफ का कारक ग्रह शुक्र (Venus) राशि परिवर्तन करने वाला है। शुक्र का यह राशि परिवर्तन धनु राशि में 29 जनवरी को होगा। शुक्र (Venus) के मार्गी चाल से कुछ राशियों से संबंधित लोगों की जिंदगी में बदलाव होगा। साथ ही आर्थिक जीवन भी बेहतर होगा। आइए जानते हैं कि शुक्र (Venus) का यह राशि परिवर्तन किन राशि वालों के लिए लाभकारी साबित होने वाला है।

Venus इन राशि के लोगों को मिलेगा लग्जरी लाइफ का सुख

Venus
Venus

Astrology पिता के लिए बहुत लकी होती हैं इन राशि की बेटियां

शादी करते ही इन नाम वालों की लगती है लॉटरी, देखें अपना नाम 

मेष
शुक्र के मार्गी होने पर किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा। रोजगार और करियर में तरक्की होगी। बिजनेस में रुका हुए आर्थिक काम पूरे होंगे। कार्यस्थल पर सहयोगियों का साथ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी।

सिंह
सिंह राशि वालों को शुक्र के मार्गी का जबरदस्त लाभ मिलेगा। लाइफ पार्टनर के साथ क्वालिटी टाईम स्पेंड करने का अवसर प्राप्त होगा। शुक्र-मार्गी की अवधि में आर्थिक उन्नति होगी। इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन का लाभ मिलेगा। संतान से लाभ धन लाभ होगा। बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी।

चमक जाएगी किस्मत यदि चांदी का इस तरह करेंगे प्रयोग Silver Ring

कन्या
परिवार के सदस्यों से आर्थिक लाभ मिलेगा। माता-पिता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होगा। लग्जरी लाइफ का आनंद मिलेगा। लव पार्टनर से संबंध मधुर होंगे। रोजगार में आर्थिक लाभ का प्रबल योग है। नौकरी में सैलरी बढ़ सकती है।

मिथुन
अविवाहित जातकों को विवाह का योग है। वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। साझेदारी वाले व्यापार से लाभ मिलेगा। शुक्र के इस राशि परिवर्तन से स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। ज्वेलरी का कारोबार करने वालों को अधिक लाभ मिलने का योग है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।

पीरियड में महिलाएं व्रत करें या नहीं? रखें इन बातों का ध्यान vrat vidhi

धनु
शुक्र मार्गी की अवधि में सेहत अच्छी रहेगी। नव विवाहित लोगों की जिंदगी में रोमांस आएगा। निवेश से आर्थिक लाभ मिलेगा। वैवाहिक जीवन में पार्टनर का भरपूर प्यार मिलेगा। आकस्मिक धन लाभ होगा। बिजनेस में धन लाभ होगा। सुख के साधनों में वृद्धि होगी।

Venus
Venus

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in