Vastu Tips in Hindi: कुछ लोगों में (Vastu Tips) संतुष्टि का भाव नहीं होता है। वे लोग हमेशा दूसरों की चीजें देखकर (Vastu Tips) ललचाते रहते हैं और अक्सर उनकी चीजें मांग कर पहन भी लेते हैं। हालांकि किसी खास स्थिति में ऐसा करना ठीक है लेकिन हर वक्त दूसरों की चीजें इस्तेमाल करना जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा देता है। दूसरों की चीजें उपयोग करने से उनकी नकारात्मक ऊर्जा भी साथ आती है कई तरह से नुकसान पहुंचाती है। वास्तु शास्त्र में दूसरों से मांगी हुई कुछ चीजों का उपयोग करने की मनाही की गई है।
Vastu Tips in Hindi
रुपये-पैसों की तंगी से हैं परेशान? ये आसान काम करते ही होगी पैसों की बरसात Astro Tips
सपने में इन सफेद चीजों के दिखने से मिलता है अचानक धन Lucky Dreams
कपड़े
वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इससे उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आप में आ जाती है जो कई तरह से नुकसान पहुंचाती है। इसके अलावा सेहत के लिहाज से भी ऐसा करना ठीक नहीं है। दूसरों के कपड़े पहनने से खुजली जैसी स्किन प्राब्लम्स हो सकती हैं।
घड़ी
घड़ी का संबंध केवल समय से नहीं बल्कि आपके जीवन के अच्छे-बुरे वक्त से भी होता है। कभी भी दूसरे की घड़ी मांगकर न पहनें, वरना आपका बुरा वक्त शुरू हो जाएगा।
नाखून पर बने हैं ऐसे निशान तो मिलती है खूब सफलता Lucky Signs
बॉस की डांट से बचने के प्रभावी उपाय, दिलाते हैं तरक्की! Astro Tips
जूते-चप्पल
जूते-चप्पल का संबंध शनि से माना गया है। दूसरों के जूते-चप्पल पहनने से उसके शनि दोष का असर आपके जीवन पर पड़ने लगता है इसलिए कभी भी दूसरों के फुटवेयर का इस्तेमाल न करें।
गहने
गहने सौभाग्य की निशानी माने जाते हैं। अपने गहने ना तो किसी को पहनने के लिए देने चाहिए और ना ही किसी के गहने इस्तेमाल करने चाहिए। वरना इसका नकारात्मक असर सेहत, आर्थिक स्थिति आदि पर पड़ता है।
पेन
वास्तु शास्त्र में किसी का पेन लेने की भी मनाही की गई है। ऐसा करना करियर-व्यापार और आर्थिक स्थिति पर नकारात्मक असर डालता है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।