Vastu Tips : वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) घर की निगेटिव एनर्जी को दूर कर सकारात्मकता लाने के उपाय बताता है। यही (Vastu Tips) कारण हैं कि इसका जीवन में खास महत्व है। वास्तु शास्त्र में हर समस्या का समाधान निदान बताया गया है। अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसका वे अंदाजा भी नहीं लगा सकते, लेकिन इन गलतियों के कारण इंसान का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। ऐसे में वास्तु के मुताबिक जानते हैं कि घर की किन गलतियों को तुरंत सुधार कर लेना चाहिए।
Vastu Tips in hindi
दूध बना देगा आपको धनवान, मिलेगा लक्ष्मी का साथ doodh ke totke
15 मार्च तक इन लोगों को होगा तगड़ा लाभ, Surya Guru Yuti
सीढ़ियों को ना रखे अंधेरा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेडरूम में या सीढ़ियों के पास कभी भी अंधेरा ना करें। इन जगहों के अच्छी तरह से रोशन करके रखना चाहिए। याद्दाश्त या एकाग्रता के लिए स्टडी रूम में संगमरमर या लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करना चाहिए।
डाइनिंग टेबल
वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल को पूर्व दिशा रखना बेहतर होता है। इससे पाचन संबंध समस्या दूर होती है। वहीं पूरब दिशा में रसोई घर बनाने से बचना चाहिए।
इस राशि में बनेगा खतरनाक अंगारक योग, जीवन पर पड़ेगा विपरीत प्रभाव Angarak Yoga
शुक्र का गोचर, इन राशियों के जातकों को रहना होगा सावधान! Venus Transit
किचन की दिशा
वास्तु शास्त्र के मुताबिक किचन रूम को दक्षिण पूर्व दिशा में बनवाना चाहिए। वहीं चूल्हे को पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। ऐसा करने से घर में रहने वालों की सेहत अच्छी रहती है।
मास्टर बेडरूम की दिशा
मकान का मास्टर बेडरूम की दिशा दक्षिण-पश्चिम में होना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार उत्तर दिशा की ओर मुख करके सोना अशुभ होता है। दीवार और बिस्तर की दूरी कम से कम 3-4 इंच होनी चाहिए।
तुलसी का पौधा या नीम
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के बागीचे में तुलसी का पौधा या नीम का पेड़ लगाना चाहिए। इससे सेहत अच्छी रहती है। साथ ही घर में सुख-शांति बनी रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।