Chaturgrahi Yoga : ज्योतिष शास्त्र (Chaturgrahi Yoga) के अनुसार मार्च 2022 में 3 शुभ ग्रहों का राशि परिवर्तन होने (Chaturgrahi Yoga) वाला है। कोई भी ग्रह जब राशि परिवर्तन करता है तो उसका जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। 6 मार्च, रविवार के दिन बुध का गोचर होगा। इसके बाद 15 मार्च को सूर्य राशि परिवर्तन होगा। फिर 31 मार्च को शुक्र का कुंभ राशि में प्रवेश होगा। मकर राशि में पहले से ही शनिदेव मौजूद हैं। ऐसे में चतुर्ग्रही योग बनेगा। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। परंतु, ये चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yoga) 4 राशियों को जबरदस्त लाभ पहुंचाएगा। चतुर्ग्रही योग से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है, इसे जानते हैं.
Chaturgrahi Yoga : 3 ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन
बेहद ईर्ष्यालु होते हैं ये राशि वाले, जानें कहीं आपके पास तो नहीं ?
आज से बदल जाएगा इन राशि वालों का भाग्य! जानें अपने बारे में Mangal Gochar 2022
रविवार 6 मार्च को बुध का मकर से कुंभ राशि में प्रवेश होगा। फिर बुध 18 मार्च को इसी राशि में अस्त हो जाएंगे। इसके बाद 24 मार्च को बुध ग्रह मीन राशि में गोचर करेंगे। 15 मार्च को सूर्य देव, मीन राशि में गोचर करेंगे। मार्च के अंत में अर्थात् 31 मार्च को शुक्र देव कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे।
इन 4 राशियों को होगा जबरदस्त फायदा
मेष (Aries): चतुर्ग्रही योग से मेष राशि वालों को जबरदस्त लाभ होगा। इस दौरान नौकरी में प्रदर्शन अच्छा रहेगा। रोजगार में उन्नति होगी। इसके अलावा बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी।
रोंगटे खड़े कर देने वाला होता है अघोरी का जीवन, जानें रहस्य Aghori sadhu
बढ़ेगी बेशुमार धन-दौलत, महाशिवरात्रि पर शिवजी को चढ़ाएं ये फूल Mahashivratri 2022
वृषभ (Taurus): इस राशि को जातकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। नौकरी में अतिरिक्त लाभ का योग बनेगा। बिजनेस में आमदनी दोगुनी होगी। परिवार में खुशहाली का माहौल कायम रहेगा।
तुला (Libra): नौकरी में पदोन्नति के साथ आय में वृद्धि होगी। व्यापारिक योजनाएं सफल होंगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली रहेगी। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा।
वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के लोगों के लिए चतुर्ग्रही योग बेहद फायदेमंद साबित होगा। नौकरी और रोजगार में सकरात्मक परिणाम मिलेंगे। इनकम का स्रोत बढ़ेगा। इसके अलावा कई क्षेत्रों से आय के योग बनेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।