doodh ke totke : मां लक्ष्मी की कृपा कौन नहीं पाना चाहता। (doodh ke totke) बल्कि लोगों की कोशिश रहती है कि (doodh ke totke) मां लक्ष्मी हमेशा उनके घर में रहें। लाल किताब में मां लक्ष्मी का घर में अखंड वास पाने के कुछ अचूक उपाय बताए गए हैं। दूध के ये उपाय बेहद आसान हैं और धन प्राप्ति के अलावा कई अन्य समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं। आइए जानते हैं लाल किताब में बताए दूध के अचूक उपाय।
doodh ke totke : दूध के टोटके /उपाय
किस समय देखा गया सपना होता है सच ? Dream Astrology
Astrology : जानिए केतु की छाया कैसा मिलता है फल, शुभ या अशुभ
अमीर बनने का उपाय: यदि आप चाहते हैं कि आप हमेशा अमीर बने रहें तो एक लोहे के बर्तन में जल, चीनी, दूध और घी मिला लें। फिर इसे पीपल के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
कारोबार की उन्नति और धनवान बनने का उपाय: हर सोमवार को शिव मंदिर में जाकर दूध-मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाएं। साथ ही रूद्राक्ष की माला से ऊं सोमेश्वराय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके साथ ही हर पूर्णिमा को जल में दूध मिला कर चन्द्रमा को अर्ध्य दें। इससे जल्द ही आपकी कमाई बढ़ जाएगी।
साईं बाबा की पूजा के पांच बड़े उपाय, खुशियों से भर जाती है झोली Sai Baba
पाना चाहते हैं बेशुमार धन-मनचाही नौकरी? महाशिवरात्रि पर करें ये उपाय Mahashivratri 2022
असाध्य बीमारी से निजात पाने का उपाय: सोमवार की रात 9 बजे के बाद शिव मंदिर में जाकर कच्चा दूध मिश्रित जल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए ऊं जूं सः मंत्र का कम से कम 108 बार जप करें। इसके बाद कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से बीमार व्यक्ति को राहत मिलती है। यह उपाय बीमार व्यक्ति के परिजन भी कर सकते हैं।
काम में आ रही बाधाएं दूर करने का उपाय: रविवार की रात को सोते समय 1 गिलास में दूध भरकर अपने सिर के पास रखकर सो जाएं। इसे इस तरह रखें कि गिलास या दूध गिरे नहीं। अगले दिन इस दूध को बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। ऐसा हर रविवार की रात को करें। कुछ ही दिन में काम बनने लगेंगे।
भाग्य वृद्धि के उपाय: यदि कड़ी मेहनत के मुताबिक फल नहीं मिल रहे हों तो किस्मत का साथ पाने के लिए दूध में चीनी और केसर या हल्दी मिला कर शाम के समय शिवलिंग पर ऊं नमः शिवायः मंत्र का जाप करते हुए चढ़ाएं। कुछ ही दिन में शुभ फल मिलने लगेंगे।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।