ganpati 1 ganeshavoice.in Vastu Tips : सभी वास्तु दोषों का एक समाधान है यह शुभ चीज, इस तरह करें प्रयोग
राशिफल वास्तु टिप्स

Vastu Tips : सभी वास्तु दोषों का एक समाधान है यह शुभ चीज, इस तरह करें प्रयोग

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in Vastu Tips : सभी वास्तु दोषों का एक समाधान है यह शुभ चीज, इस तरह करें प्रयोग

Vastu Tips : किसी भी घर या आफिस, दुकान में यदि वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) होता है तो इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार, आफिस या दुकान पर कार्य करने वालों के लिए अहितकारी होता है। इसलिए कहा जाता है कि वास्‍तु दोष (Vastu Dosh) को दूर करने का उपाय जल्‍द से जल्‍द कर लेना चाहिए। लेकिन कई बार यह पता ही नहीं होता है कि घर में कहां और कौन-सा वास्‍तु दोष है। इस परिस्थितियों के लिए वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu shastra) में कुछ अचूक उपाय बताए हैं जो इन दोषों का निवारण करके घर को धन-धान्‍य (Money) और खुशियों से भर देते हैं।

ganpati 1 ganeshavoice.in Vastu Tips : सभी वास्तु दोषों का एक समाधान है यह शुभ चीज, इस तरह करें प्रयोग

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वास्‍तु दोषों के निवारण के लिए कुछ चीजों को बेहद शुभ और कारगर माना गया है। इनमें भगवान गणेश की मूर्ति शामिल है। गणेश जी की मूर्ति का घर में होना कई मुसीबतों से निजात दिलाता है। साथ ही घर के हर सदस्‍य को सुखी और संपन्‍न बनाता है। इसके लिए गणेश जी की कुछ खास तरह की मूर्ति को घर में रखना होगा।

– वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में सफेद रंग या सिंदूरी रंग की प्रतिमा रखना बहुत शुभ होता है। सिंदूरी रंग के गणेश जी की पूजा करना बहुत लाभ देता है।

नए साल के पहले दिन से ही बेशुमार कमाई करेंगे राशि वाले, ये है वजह

– यदि घर में वास्‍तु दोषों के कारण कई तरह की परेशानियां पैदा हो गईं हों तो मुख्य द्वार पर घर के अंदर और बाहर की गणेश जी की दो मूर्तियां लगाएं। ध्‍यान रखें कि इनका आकार एक जैसा हो और दोनों की पीठ मिलती हुई हो। यह उपाय घर के हर वास्‍तु दोष को दूर करने वाला है।

– घर या ऑफिस के वास्‍तु दोषों को दूर करने के लिए भगवान गणेश की प्रतिमा रखते समय ध्‍यान रखें कि उनका मुंह दक्षिण दिशा या नैऋत्य कोण में ना हो।

पहन लें ये रत्‍न, नहीं थमेगा सफलताओं का सिलसिला : Benefits of Ruby

– गणेश जी की ऐसी मूर्ति रखें जिसमें उनके हाथ में मोदक या लड्डू हो। साथ में उनकी सवारी चूहा भी हो।

– घर के लिए बैठे हुए गणेश जी और ऑफिस के लिए खड़े गणेश जी की मूर्ति या तस्‍वीर शुभ होती है, साथ ही उनकी सूंड बाईं ओर हो।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in