Yamunotri 1 ganeshavoice.in जानिए उत्तराखंड में स्थित चार धामों से जुड़ी कुछ रोचक बातें Uttrakhand Char Dham
धर्म दर्शन राशिफल

जानिए उत्तराखंड में स्थित चार धामों से जुड़ी कुछ रोचक बातें Uttrakhand Char Dham

new year banner 2022 mob ganeshavoice.in जानिए उत्तराखंड में स्थित चार धामों से जुड़ी कुछ रोचक बातें Uttrakhand Char Dham

Uttrakhand Char Dham : देश ही दुनियाभर में उत्तराखंड चार छोटे धामों के लिए जाना जाता है। यहां मौजूद यमुनोत्री, केदारनाथ, गंगोत्री और बद्रीनाथ जैसे तीर्थ स्थलों को छोटे चार धाम पुकारा जाता है। हर साल इन तीर्थ स्थलों पर लाखों की संख्या में तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचते हैं और अपनी मनोकामनाएं पूरी होने ही प्रार्थना करते हैं।

Yamunotri 1 ganeshavoice.in जानिए उत्तराखंड में स्थित चार धामों से जुड़ी कुछ रोचक बातें Uttrakhand Char Dham
Yamunotri

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

सभी राशियों का वार्षिक राशिफल 2022 पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यमुनोत्री
उत्तराखंड के छोटे चारधाम यात्रा का पहला पड़ाव माने जाने वाले यमुनोत्री धाम का निर्माण जयपुर की महारानी गुलेनिया ने 19वीं शताब्दी में करवाया था। यहां कई कुंड मौजूद हैं जिनमें गर्म पानी बहता है। श्रद्धालु कुंड में चावल को कपड़े में बांधकर पकाते हैं और इसे ही प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। मंदिर को हर साल अक्षय तृतीया के दौरान खोला जाता है और यहां दिवाली पर विशेष पूजा होती है।

एक घंटी दिलाएगी राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से मुक्ति : Rahu-Ketu

केदारनाथ
कहा जाता है कि केदारनाथ का पहला संदर्भ स्कंद पुराण में मिला। इस जगह से एक मान्यता ये भी है कि यहां भगवान शिव ने अपने उलझे हुए बालों से पवित्र गंगा नदी के जल को यहां छोड़ा था। उत्तराखंड के मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित मंदिर में दर्शन के लिए जाना है तो अप्रैल से नवंबर के बीच ही प्लान बनाएं, क्योंकि ठंड के कारण यहां बर्फ पड़ती और इस कारण इसे बंद कर दिया जाता है।

इन राशि वालों की नौकरी में बदलाव कराएंगे शनिदेव : Shani Gochar 2022

गंगोत्री
हिंदू मान्यताओं के मुताबिक राजा भागीरथ की कठोर तपस्या के बाद गंगा नदी पृथ्वी पर आईं और गंगोत्री में उन्हें भागीरथी का नाम दिया गया। गंगा नदी गंगोत्री ग्लेशियर में मौजूद गोमुख से निकलती हैं। मंदिर को अक्षय तृतीया में खोला जाता है और दिवाली के बाद इसे दर्शन के लिए बंद कर दिया जाता है।

धन की होगी वर्षा या नुकसान, जानें कैसा रहेगा वर्ष 2022 में आपका हाल

बद्रीनाथ
कहा जाता है आदि शंकराचार्य ने 8वीं शताब्दी में बद्रीनाथ को तीर्थ स्थल के रूप में स्थापित किया। वर्तमान में मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। 16वीं शताब्दी में गढ़वाल के राजा ने बद्रीनाथ की मूर्ति वर्तमान मंदिर में स्थानांतरित की। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु इस मंदिर में छह माह निद्रा में रहते हैं और 6 माह जागते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in