unique temple
धर्म दर्शन राशिफल

यूपी के इस मंदिर में होती है मेंढक की पूजा, कारण जानकर होगी हैरानी unique temple

unique temple : सनातन धर्म में मंदिर का विशेष महत्व है। (unique temple) भारत में स्थान-स्थान पर अलग-अलग देवी-देवताओं के छोटे-बड़े मंदिर मौजूद हैं। देश में कई अनोखे और चमत्कारी मंदिर हैं। मंदिरों में देवी-देवताओं की पूजा होते देखा या सुना होगा, लेकिन क्या कभी आपने ऐसे मंदिर के बारे में सुना है जहां पर मेंढक (unique temple) की पूजा होती है? यदि नहीं, तो चहिए जानते हैं इस बारे में…

unique temple : सदियों पुराना है यह मंदिर

unique temple
unique temple

गर्दन पर तिल से पता चलते हैं जिंदगी के कई राज, जानें कैसे mole on neck

भारत की ऐसी नदी जिसके पानी को हाथ नहीं लगाते लोग! बेहद अजीब है वजह 

यह भारत का एकमात्र मंदिर है जहां पर मेंढक की पूजा की जाती है। दरअसल यह अद्भुत मंदिर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर-खिरी जिले के ओयल नामक बस्ती में स्थित है। इस जगह के बारे में कहा जाता है यहां पहले ओयल शैव संप्रदाय निवास करते थे। जो कि भगवान शिव के उपासक थे. कहते हैं कि यह इलाका 11वीं से 19वीं सदी तक चाहमान शासकों के अधीन था। इस वंश के राजा बख्श सिंह ने ही इस अनोखे मंदिर का निर्माण करवाया था।

केतु की बदलेगी चाल, इन लोगों के जीवन में आएगा बदलाव Ketu

मेंढक बदलता है शिवलिंग का रंग
इस मंदिर में शिवलिंग के सामने मेंढक की मूर्ति है। कहते हैं कि मेंढक मंदिर के शिवलिंग का रंग बदलता है। साथ ही इस मंदिर में स्थापित नंदी की अद्भुत मूर्ति दूसरी जगह देखने को नहीं मिलती है। इसके अलावा मंदिर की दीवारों पर ऐसे दवी-देवताओं की मूर्तियां लगी हैं, जिनकी पूजा तांत्रिक विधि से होती है।

नींद न आने की समस्या है तो जरूर करें ये उपाय Remedy for sleep

तंत्र शास्त्र के अनुसार है यह मंदिर
इस मंदिर की संरचना विशेष शैली में होने के कारण लोगों का मनमोह लेती है। रहते हैं कि इस मंदिर की संरचना तंत्र शास्त्र के आधार पर की गई है। माना जाता है कि इस मंदिर की वास्तु परिकल्पना कपिला के एक महान तांत्रिक ने की थी। इस मंदिर के बारे में एक मान्यता यह भी कि इसे प्रकृतिक आपदा से बचाव के लिए बनवाया गया था। इस मेढक मंदिर में महाशिवरात्रि और दीवाली पर भक्तों का तांता लगा रहता है।

unique temple
unique temple

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in