dog
एस्ट्रो न्यूज ज्योतिष जानकारी राशिफल

Dogs की ये 5 क्रिया आपको बतायेंगी भविष्य में होने वाले शुभ अशुभ शकुन …

Dog कुत्ता आज के जमाने में प्रत्येक घर में मिल जाता है, और सभी को पता है कि कुत्ते की छठी इंद्री जागृत होती है, किसी भी होनी अनहोनी को वह जानता है, अदृष्य आत्मा को देखने और किसी भी बदलाव को सूंघ कर जान लेने की क्षमता कुत्ते के अन्दर होती है, कुत्ते को दरवेश का दर्जा दिया गया है, समय असमय को बताने में कुत्ता अपनी भाषा में इन्सान को बताने की कोशिश करता है।

dog

अगर आपके Mobile Number में 17 का अंक है तो आपको मिल सकता है…

 

कुत्ता अगर यात्रा के शुरु करते ही किसी कचरे पर पेशाब करता है, तो जान लीजिये कि यात्रा या शुरु किया जाने वाला कार्य सफ़ल है, यदि किसी सूखी लकडी पर पेशाब करता है, तो भौतिक धन की प्राप्ति होती है, अगर कुत्ता कांटेदार झाड पर,पत्थर या राख पर पेशाब करने के बाद काम शुरु करने वाले के आगे चल दे तो वह कार्य खराब हो जाता है।

जबरदस्त होता है इन राशि वालों का फर्स्ट इंप्रेशन impressions, कहीं आप भी तो इनमें से नहीं

 

यदि कुत्ता किसी कपड़े को लाकर सामने खडा हो तो समझना चाहिये कि कार्य सफ़ल है, यदि कुत्ता कार्य शुरु करने वाले के पैर चाटे, कान फ़डफ़डाये, अथवा काटने को दौडे तो समझना चाहिये कि सामने काफ़ी बाधायें आनेवाली है।

 

यदि कुत्ता यात्रा के समय या काम शुरु करने के समय अपने शरीर को खुजलाना चालू कर दे तो जान लेना चाहिये के वह कार्य करने अथवा यात्रा पर जाने से मना कर रहा है।

यदि कुत्ता किसी कार्य को शुरु करते वक्त या यात्रा पर जाते वक्त चारों पैर ऊपर की तरफ़ करके सोये तो भी कार्य या यात्रा नही करनी चाहिये।

Mobile Number में 13 का अंक शुभ या अशुभ

 

यदि गली मोहल्ले के आवारा कुत्ते किसी भी समय ऊपर की तरफ़ मुंह करके रोना चालू करें तो समझना चाहिये कि उस गली या मोहल्ले के प्रमुख व्यक्ति पर कोई मुशीबत आने वाली है।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in