गुलाब का फूल देखने में बहुत सुन्दर और सभी को प्रिय होता है I इसकी खुशबु मन को मोह लेती है I हलब के फूल का प्रयोग बहुत से कामो में किया जाता है I परन्तु क्या आप जानते है इस गुलन के फूल के प्रयोग से हम अपने जीवन में और आर्थिक स्थिति में भी परिवर्तन ला सकते है I
आखिर शिवलिंग के ऊपर क्यों रखा जाता है बूंद टपकने वाला पानी का कलश : Shivling
गुलाब के फूलों द्वारा ज्योतिषीय उपाय करने से परेशानियां कम हो सकती हैं । आइये जानते है
अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार को 11 गुलाब के फूल बजरंगबली को अर्पित करें I ऐसा माना जाता है की लगातार 11 मंगलवार तक 11 गुलाब के फूल बजरंगबली को अर्पित करने पर बजरंगबली प्रसन्न होकर आपकी मनोकामना पूरी कर देते हैं।
आते हैं बुरे सपने तो कीजिए इन 10 में से कोई एक उपाय
रोजमर्रा की परेशानी को दूर करने के लिए मंगलवार को स्नानादि से निवृत्त होकर हनुमान जी के मंदिर में गुलाब के फूल चढ़ाएं। शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद इस मंत्र का जाप करें, ऊं ऐं हनुमते रामदूताय नमः।
अगर काम में लगातार बाधाएं आ रही हो तो किसी भी पूर्णिमा को 3 गुलाब के फूल बहते पानी में विसर्जित करें।
शनिवार स्पेशल : चांदी की छोटी सी गोली दिलाएगी धन और समृद्धि
वास्तु के अनुसार घर में कांटेदार वृक्ष लगाना अशुभ माना जाता है, लेकिन गुलाब का पौधा इसका अपवाद है। घर में पूर्व दिशा में गुलाब का पौधा लगाने से नकारात्मक उर्जा दूर होकर सकारात्मक उर्जा का प्रवेश करती है।