tala
एस्ट्रो न्यूज चमत्कारी उपाय राशिफल

ऐसे खुलेगा बंद किस्मत Fortune का ताला, होंगे मालामाल

Fortune अक्सर लोग बहुत मेहनत करते है परन्तु उनको उस मेहनत के अनुसार फल नही मिल पाता है I रात दिन के प्रयासों और मेहनत के बाद भी सिर्फ गुजारे लायक ही मिलता है I अब इस गुजारे लायक में क्या तो बचत करे और क्या जरूरते पूरी करें I

tala

 

अब ऐसे में क्या होता है हम अपनी किस्मत को कौसने लगते है I हमारी तो किस्मत ही ख़राब ही है जिनता भी करते है कुछ फायदा नही होता I  और हम अपने प्रयासों को भी विराम दे देते है क्यूंकि हम ये सोच लेते है कि जब किस्मत में ही नहीं है कौशिश करके भी क्या होगा I

अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो ऐसे बहुत से उपाय ज्योतिष में है जिनके करने से किस्मत के ताले खुल जाते है I जीवन में खुशियाँ आने लगती है I हर काम में सफलता मिलनी शुरू हो जाती है I

आमदनी बढ़ानी है तो सावन में करे इस उपाय Remedy को

 

आज आपको एक ऐसा उपाय बता रहे है जिससे आपकी किस्मत के ताले खुल जायेंगे I और सफलता आपके कदम चूमेगी I

इन राशि वालो की पलटेगी किस्मत और चमकेगा भाग्य शुक्र Venus का सिंह राशि में गोचर

 

आपको शुक्रवार को बाज़ार से एक स्टील का ताला खरीद कर लाना है लेकिन ध्यान रहे जब आप ताला ख़रीदे तो ना तो आप उसको खोलकर देखेंगे और न ही दूकानदार हो खोलने देंगे I जैसा वो बंद होता है पैकेट में वैसे ही ले आना है I इस ताले को आप अपने शयन कक्ष में रखेंगे सिरहाने के पास I इसके बाद अगले दिन शनिवार को आप उस ताले को किसी मंदिर में रख आये I और ईश्वर से अपनी प्रार्थना करे और घर वापिस आ जाये I

जानिए शुक्र के कारण इस महीने क्या असर होगा आपके Love & Relation पर

 

अब आपको इंतजार करना है की कोई व्यक्ति उस ताले को खोले I जिस दिन किसी व्यक्ति ने उस ताले को खोल दिया उस दिन से आपके किस्मत के ताले भी खुल जायेंगे I

maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in