Surya Grahan on Shanichari Amavasya 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार (Surya Grahan) आज 30 अप्रैल, दिन शनिवार को वैशाख मास (Surya Grahan) के कृष्ण पक्ष की अमावस्या है और इसी दिन साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है। शनिवार के दिन जब अमावस्या पड़ती है तो उसे शनिचरी अमावस्या कहते हैं। शनिचरी अमावस्या का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। इस दिन स्नान किया जाता है. दान किया जाता है, पितरों के लिए तर्पण किया जाता है।
Surya Grahan 2022
सूर्य ग्रहण और शनिचरी अमावस्या एक ही दिन
साल 2022 का पहला सूर्य ग्रहण, शनिचरी अमावस्या के दिन लगना महत्वपूर्ण घटना है। हालांकि यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा और यह भारत में दिखाई नहीं देगा। इसके चलते इस ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा। लिहाजा शनिचरी अमावस्या के दिन किए जाने वाले स्नान-दान, पूजन-तर्पण में कोई बाधा नहीं आएगी।
बुध की वजह से इन 3 राशि वालों को धनलाभ के प्रबल योग Budh Plane
ज्योतिष शास्त्र में छिपा है वजन घटाने का तरीका, जानें कैसे Weight Loss Tips
लेकिन सूर्य ग्रहण और शनिचरी अमावस्या का एक ही दिन होना कुछ लोगों की जिंदगी पर बड़ा असर डालेगा। शनिवार शनि देव को समर्पित है, इसलिए इस दिन शनि की विशेष पूजा-उपासना भी की जाती है।
मेष- सूर्य ग्रहण का असर मेष राशि वालों पर ठीक नहीं माना जा सकता है। लिहाजा इन लोगों को इस दिन बहुत संभलकर रहना चाहिए। बेहतर होगा कि यात्रा करने से भी बचें। ग्रहण के बाद स्नान-दान करें।
कर्क- कर्क राशि वालों को यह सूर्य ग्रहण मानसिक तनाव दे सकता है। बेहतर होगा कि इस दौरान ना तो कोई बड़ा फैसला लें और ना ही किसी से विवाद करें। अपनी सोच का सकारात्मक रखने की कोशिश करें।
30 अप्रैल को शनि अमावस्या, शुभ मुहूर्त, पूजा-विधि, उपाय Shani Amavasya 2022
विवाह के लिए शुभ हैं ये 15 दिन, जानें गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त Wedding Muhurat
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए भी यह सूर्य ग्रहण ठीक नहीं है। धैर्य से यह समय निकालें। इस दौरान यात्रा न करें वरना चोट-चपेट का शिकार हो सकते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।