Summer Cold Home Remedy : खांसी-ज़ुकाम ठंड (Summer Cold) के मौसम की सबसे कॉमन हेल्थ प्रॉब्लम्स हैं लेकिन, कई (Summer Cold) बार गर्मियों के मौसम में भी लोगों को सर्दी-खांसी हो सकती है। हालांकि, गर्मियों में और ठंड के मौसम में होने वाली सर्दी-खांसी में लोगों को अलग-अलग महसूस होता है लेकिन, इन दोनों के लक्षण और कारणों में कोई अंतर नहीं है। दोनों सीजन्स में खांसी और जुकाम राइनोवायरस के कारण फैलते हैं।
Summer Cold Home Remedy
यह संक्रमण बार-बार गंदे हाथ से नाक, आंखों और मुंह छूने की आदत के कारण बढ़ता है और लोगों में एक-दूसरे से है फैल सकता है। जैसा कि खांसी-जुकाम वायरस के कारण फैलता है इसीलिए इसका इलाज एंटीबायोटिक्स से नहीं हो पाता। सर्दियों में खांसी-जुकाम होने पर लोग चाय-कॉफी, हर्बल टी और गर्म तासीर वाले मसालों या फूड्स से तैयार नुस्खों का सेवन करते हैं। लेकिन, गर्मियों के मौसम में जुकाम, बंद नाक और खांसी से राहत के लिए अलग तरीके अपनाने चाहिए।
तकिए के नीचे रखें ये चीजें, चमक जाएंगे किस्मत के सितारे Astro Remedies
Job Upay : इस दिन करें नई नौकरी की जॉइनिंग, हर हाल में मिलेगी सफलता
गर्मियों में होनेवाले खांसी-जुकाम की समस्या से आराम पाने के लिए प्रयोग किए जाने वाला एक ऐसा ही नुस्खा है शहद और लहसुन। गर्मियों में सर्दी-खांसी से राहत देने के साथ यह बंद गले और छाती में जकड़न की समस्या से भी राहत दिला सकता है। इस नुस्खे को तैयार करने और सेवन का सही तरीका आप पढ़ सकते हैं यहां।
सर्दी-खांसी से आराम पाने के लिए यूं कर सकते हैं लहसुन-शहद का सेवन
कच्चे लहसुन की 2-3 कलियां लेकर उन्हें साफ करें। अब, उसे कूटकर पेस्ट बना लें।
फिर, इस पेस्ट में आधा नींबू का रस मिलाएं।
अब, आधा चम्मच शहद और चुटकीभर काली मिर्च का पाउडर इस मिश्रण में डाल दें।
सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
दिन में 2-3 बार इसका सेवन करें।
लक्ष्मी की कृपा के लिए आज का दिन है खास, इन उपायों से होगा धन आगमन Astro Upay
25 मई से लग रहा नौतपा, 9 दिन तक झेलनी पड़ेगी भीषण गर्मी Nautapa 2022
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।