Sofa Vastu Tips: घर में सोफा (Sofa Vastu) सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है। इसके अलावा सोफे के रख-रखाव और उसकी स्थिति (Sofa Vastu) को लेकर भी वास्तु शास्त्र में बताई गई बातों का पालन करना चाहिए। ड्राइंग रूम के सबसे महत्वपूर्ण फर्नीचर सोफे को रखने में की गई गलतियां खासा नुकसान पहुंचा सकती हैं। सोफा रखने में की गईं गलतियां घर की सुख-शांति से लेकर आर्थिक स्थिति तक पर बुरा असर डालती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार के मुताबिक सोफा रखने की दिशा चुनना चाहिए।
Sofa Vastu Tips
घर के मुख्य द्वार की दिशा के आधार पर रखें सोफा
यदि घर का मेन गेट या मुख्य द्वार उत्तर दिशा में खुलता हो तो घर की दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा लगाना शुभ फल देता है। यदि घर का मुख्य द्वार पश्चिम दिशा में खुले तो सोफा नैऋत्य कोण यानी कि दक्षिण-पश्चिम दिशा के बीच में रखना अच्छा होता है। यह जगह पृथ्वी तत्व की होती है और इसके स्वामी राहु-केतु होते हैं। इस जगह पर भारी और ऊंचा सामान रखना अच्छा होता है। इससे राहु-केतु संतुलित रहते हैं।
L शेप का सोफा रखते समय रखें विशेष ध्यान
आजकल घरों में L शेप और U शेप के सोफे रखने का चलन तेजी से बढ़ा है, जबकि इनकी दिशा और स्थिति का चुनाव बहुत देखभाल करके करना चाहिए। यदि L शेप सोफा रख रहे हों तो इसे इस तरह रखें कि इसका एक हिस्सा ड्रॉइंग रूम की दक्षिण दिशा की और हो और दूसरा हिस्सा पश्चिम दिशा की ओर हो। यानी कि सोफे पर बैठते समय व्यक्ति का मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर हो।
तलवों में होते हैं किस्मत चमकाने वाले निशान, बताते हैं नेचर और फ्यूचर Luck By Foot
ये पौधा खूबसूरती बढ़ाने के साथ कराएगा चौतरफा कमाई! Vastu Tips
वहीं U शेप का सोफा रखते ध्यान रखें कि उसका सबसे बड़ा वाला हिस्सा हिस्सा ड्रॉइंग रूम के दक्षिण दिशा में लगाएं। वहीं बाकी 2 हिस्से पश्चिम और उत्तर दिशा में रखें।
सोफे के मामले में न करें ये गलतियां : सोफा सेट की दिशा के अलावा कुछ अन्य बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।
बेहद चार्मिंग होते हैं तुला राशि के बच्चे, ये आदत बनाती है इन्हें कमजोर Libera Child
भोजन करते वक्त बाल निकलना, होता है बड़ा नुकसान! Hair found in Food
– सोफे के ऊपर ही नहीं उसके नीचे से भी सफाई करें।
– सोफा इस तरह रखें कि उस तक पहुंचने में बीच में कोई रुकावट न हो। ना ही सोफे पर बैठते समय उसमें से आवाज न आए।
– सोफे पर कभी भी कपड़ों या अन्य चीजों का ढेर न लगा रहने दें। सोफा हमेशा साफ-सुथरा और व्यवस्थित ही रखें।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।