insomnia natural remedy card 4 1 ganeshavoice.in नींद न आने से हैं परेशान तो केवल ये दो उपाय दिलाएंगे भरपूर निंद्रा Sleep
घरेलू नुस्खे राशिफल

नींद न आने से हैं परेशान तो केवल ये दो उपाय दिलाएंगे भरपूर निंद्रा Sleep

Sleep : योग और योगासन में बहुत क्षमता है। कोई रोग ना हो इसलिए योग करें। रोग यदि गंभीर नहीं हुआ है तो भी योग कारगर सिद्ध हो सकता है, परंतु यहां प्रस्तुत है उन लोगों के लिए मात्र दो उपाय जिन्हें रात में नींद नहीं आती है।

insomnia natural remedy card 4 1 ganeshavoice.in नींद न आने से हैं परेशान तो केवल ये दो उपाय दिलाएंगे भरपूर निंद्रा Sleep

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

नींद Sleep नहीं आने के कारण : वैसे नींद नहीं आने के कई कारण हो सकते हैं परंतु दो प्रमुख कारण भी होते हैं जैसे शरीर का नहीं थकना और चिंता या चिंतन के कारण दिनभर या रातभर कुछ भी सोचते रहना। यह दो कारण प्रमुख है इसीलिए यहां प्रस्तुत है दो उपाय।

मॉर्निंग वॉक करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान, फायदे भी जान लें

प्राणायाम :
प्रतिदिन रात को सोने से पूर्व 5 से 10 मिनट का प्राणायाम करें। योगनिद्रा की भी अभ्यास कर सकते हैं। इसके लिए शवासन में लेटकर अपने शरीर व मन-मस्तिष्क को शिथिल कर दीजिए। सिर से पांव तक पूरे शरीर को शिथिल कर दीजिए। पूरी सांस लेना व छोड़ना है। अब कल्पना करें आप के हाथ, पांव, पेट, गर्दन, आंखें सब शिथिल हो गए हैं। अपने आप से कहें कि मैं योगनिद्रा का अभ्यास करने जा रहा हूं। अब अपने मन को शरीर के विभिन्न अंगों पर ले जाइए और उन्हें शिथिल व तनावरहित होने का निर्देश दें।

उल्टे पैर चलने से सेहत को होते हैं ये 5 फायदें : Morning Walk Tips

अपने मन को दाहिने पैर के अंगूठे पर ले जाइए। पांव की सभी अंगुलियां कम से कम पांव का तलवा, एड़ी, पिंडली, घुटना, जांघ, नितंब, कमर, कंधा शिथिल होता जा रहा है। इसी तरह बायां पैर भी शिथिल करें। सहज सांस लें व छोड़ें। अब लेटे-लेटे पांच बार पूरी सांस लें व छोड़ें। इसमें पेट व छाती चलेगी। पेट ऊपर-नीचे होगा। यह अभ्यास प्रतिदिन करें। इससे मन थककर सो जाएगा और कोई किसी भी प्रकार का विचार नहीं करेगा।

योग से कैसे करें अपने टार्गेट पर फोकस, जानिए yoga tips

सूर्य मस्कार :
शरीर को थकाने के लिए या तो आप सोने से पूर्व एक घंटे कसरत करें, पैदल चलें या फिर मात्र 15 मिनट का सूर्य नम्सकार करें। सूर्य नमस्कार की 12 स्टेप होती है। इन स्टेप को आप कम से कम 12 बार दोहराएं।

Janmashtami 2021 : 101 साल बाद बनने जा रहा है विशेष संयोग, पूरी होगी संतान प्राप्ति की इच्छा

चेतावनी : दक्षिण दिशा में पैर करके ना सोएं। तामसिक भोजन ना करें रात में हल्का भोजन ही करें। दिन या दोहपहर में सोना छोड़ दें। किसी भी प्रकार का नशा या दवाई का सेवन ना करें। सोने से पूर्व अपनी चिंताओं और चिंतन को ताक में रखकर सोएं, क्योंकि जितना महत्वूर्ण भोजन, पानी और श्वांस लेना है उससे कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण नींद लेना है।

रात में देर तक जागना और सुबह देर से उठना छोड़ दें। नींद का टाइमिंग बिगड़ने से नींद की कमी हो जाती है। नींद कई रोगों को स्वत: ही ठीक करने में सक्षम है। नींद की कमी से न केवल आंखों के इर्द-गिर्द कालापन आता है, बल्कि कम सोने से दिमाग थका हुआ महसूस करता है और वजन भी बढ़ता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in