Skanda Sashti 2022 : चैत्र शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी (Skanda Sashti) का व्रत रखा जाता है। मान्यताओं के (Skanda Sashti) अनुसार इस दिन भगवान कार्तिकेय की पूजा की जाती है। भगवान कार्तिकेय का एक अन्य नाम स्कंद भी है, इसलिए इस व्रत को स्कंद षष्ठी का नाम दिया गया है। इसके अलावा इस व्रत को संतान षष्ठी के रूप में भी जाना जाता है। इस साल स्कंद षष्ठी का व्रत 7 अप्रैल यानि आज रखा जाएगा। परिवार में सुख-शांति और संतान प्राप्ति के लिए भी स्कंद षष्ठी का व्रत खास है। आइए जानते हैं संतान षष्ठी व्रत के बारे में…
Skanda Sashti 2022 : स्कंद षष्ठी व्रत शुभ मुहूर्त
राशि बदलकर इन लोगों का भाग्य चमकाएंगे सूर्य, मिलेगा खूब पैसा
6 दिन बाद बदल जाएगी इन लोगों की लाइफ, बृहस्पति चमकाएंगे किस्मत!
पंचांग के मुताबिक चैत्र शुक्ल षष्ठी तिथि की शुरुआत 6 अप्रैल शाम 6 बजकर 4 मिनट से हो रही है। वहीं षष्ठी तिथि का समापन 7 अप्रैल शाम 8 बजकर 32 मिनट पर होगा। उदया तिथि होने के कारण स्कंद षष्ठी के निमित्त व्रत 7 अप्रैल को रखा जाएगा।
स्कंद षष्ठी व्रत की विधि
इस दिन सुबह सवेरे उठकर स्नान कर लें। इसके बाद भगवान कार्तिकेय का ध्यान करते हुए संकल्प करें। फिर पूजा स्थल पर विधिवत मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा करें। इसके बाद भगवान कार्तिकेय की पूजा करें। इनकी पूजा के दौरान इन्हें सबसे पहले जल अर्पित करें। इसके बाद फूल, माला, फल आदि अर्पित करें। फिर अपनी श्रद्धा के मुताबिक भोग लगाएं। अंत में धूप, दीप दिखाकर मंत्र का जाप करें।
भाग्यशाली लोगों के हाथ में होती है ऐसी राहु रेखा, मिलता है अपार धन Luck line
मंत्र
देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्भव
कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तुते
मां दुर्गा के ये 5 शक्तिशाली मंत्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत Chaitra Navratri 2022
विशेष उपाय
अगर संतान से संबंधित कोई समस्या हो या करियर में मनचाही सफलता नहीं मिल पा रही हो तो कार्तिकेय की पूजा में उन्हें मोर पंख चढ़ाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से संतान और करियर से जुड़ी समस्या का समाधान मिल जाता है।
परिवार में सुख-शांति के लिए भी स्कंद षष्ठी खास है। मान्यता है कि इस दिन शिव मंदिर में जातक भगवान शिव और माता पार्वती को नारियल अर्पित करने से परिवार में सुख-शांति कायम रहती है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।