Chaitra Navratri

मां दुर्गा के ये 5 शक्तिशाली मंत्र बदल सकते हैं आपकी किस्मत Chaitra Navratri 2022 

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) का पावन पर्व चल रहा है। 9 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का (Chaitra Navratri) समापन 11 अप्रैल को होगा। इस बार नवरात्रि में ग्रह-नक्षत्रों का भी विशेष संयोग बन रहा है। ऐसे में इस नवरात्रि के दौरान किए गए विशेष मंत्रों का जाप अत्यंत लाभकारी साबित होगा। आइए जानते हैं दुर्गा सप्तशती के 5 प्रभावशाली मंत्र…

Chaitra Navratri 2022

Chaitra Navratri
Chaitra Navratri 2022

यहां मिली सबसे बड़ी गुफा, शिवलिंग को देख रह जाएंगे दंग! Largest cave

अचानक धन आगमन के संकेत देता है ये पक्षी owl thoughts

Chaitra Navratri 2022 धन प्राप्ति के लिए
‘सर्वाबाधाविनिर्मुक्तो धनधान्यसुतान्वित:, मनुष्यो मत्प्रसादेन भविष्यति न संशय:’ नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से धन के जुड़ी समस्या का समाधान मिलता है।

संकटों से छुटकारा पाने के लिए
‘शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे, सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तुते’। चैत्र नवरात्रि की अवधि में दुर्गा सप्तशती के इस मंत्र का जाप करने से जीवन में आ रही तमाम समस्या का समाधान मिलता है।

Chaitra Navratri 2022 सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति के लिए
‘देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम्, रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि’। नवरात्रि में इस मंत्र का जाप करने से रोग दूर होते हैं। साथ ही हर सुख का सौभाग्य प्राप्त होता है।

नवरात्रि में गलती से भी न पहनें ऐसे कपड़े, झेलनी पड़ेगी मां दुर्गा की नाराजगी! 

इस महीने बदल जाएगी इन राशियों की किस्मत! Shani Gochar 2022

सब प्रकार के कल्याण के लिए
‘सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते’। नवरात्रि के दौरान इस मंत्र का जाप करने से सब प्रकार का कल्याण होता है।

Chaitra Navratri 2022 पसंदीदा जीवनसाथी के लिए
चैत्र नवरात्रि की अवधि में ‘पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्, तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्’। इस मंत्र का जाप करने से मनचाहा जीवनसाथी मिलता है। साथ ही दांपत्य जीवन से जुड़ी समस्या खत्म हो जाती है।

Chaitra Navratri
Chaitra Navratri 2022

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।