Largest cave : उत्तराखंड (Largest cave) के गंगोलीहाट (Gangolihat) में एक बेहद विशाल गुफा (Cave) मिली है। (Largest cave) यह गुफा 8 तल की है और इसमें कई पौराणिक चित्र भी उभरे हुए मिले हैं। इतना ही नहीं इस गुफा के अंदर शिवलिंग (Shivling) भी मिला है और चौंकाने वाली बात यह है कि इस शिवलिंग पर चट्टानों से पानी भी गिर रहा है। गुफा की विशालता के साथ शिवलिंग पर गिर रहे पानी ने इस जगह को चर्चा में ला दिया है। माना जा रहा है कि यह गुफा मशहूर पाताल भुवनेश्वर गुफा से भी बड़ी हो सकती है।
Largest cave in Uttrakhand
केतु के गोचर से इन राशि वालों को मिलेगा धनलाभ Ketu Gochar 2022
नौकरी और बिजनेस में तरक्की के लिए ये उपाय हैं रामबाण 2022 Navratri Upay
शैल पर्वत क्षेत्र की गुफाओं वाली घाटी गंगोलीहाट (Gangolihat) में स्थित प्रसिद्ध सिद्धपीठ हाटकालिका मंदिर से करीब एक किमी दूर मिली इस गुफा को 4 युवाओं ने खोजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को गंगोलीहाट के गंगावली वंडर्स ग्रुप (Gangavali Wonders Group) के सुरेंद्र सिंह बिष्ट, ऋषभ रावल, भूपेश पंत और पप्पू रावल जब इस गुफा में पहुंचे तो इसके विशालकाय आकार को देखकर दंग रह गए।
वे गुफा के अंदर करीब 200 मीटर तक गए और प्राकृतिक रूप से बनी सीढ़ियों के जरिए गुफा के 8 तल नीचे तक गए। गुफा में 9वां तल भी था लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाए।
कर्ज, पैसों की कमी से हैं परेशान? नवरात्रि में करें ये काम 2022 Money Problem
शिवलिंग पर गिर रहा पानी
इस गुफा को महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) नाम दिया गया है। इस इलाके की अन्य गुफाओं की तरह यहां भी चट्टानों पर पौराणिक आकृतियां उभरी हुई हैं। यहां शेषनाग समेत अनेक देवी-देवताओं के चित्र भी उभरे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि गुफा के अंदर बने शिवलिंग की आकृति पर चट्टान से पानी गिर रहा है।
कमाल की बात यह भी है इतनी लंबी गुफा होने के बाद भी यहां पर्याप्त ऑक्सीजन है। यह गुफा 150 मीटर गहरी पाताल भुवनेश्वर से भी बड़ी है। ऐसे में भविष्य में इस गुफा को भी पर्यटन स्थल के तौर पर डेवलप करके पर्यटकों का ध्यान खींचा जा सकता है।
7 अप्रैल से चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य, होगी धन वर्षा Mangal Gochar
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।