Skanda Puran : बृहस्पति अपने एक रूप से (Skanda Puran) देव पुरोहित के रूप में इंद्रसभा-ब्रह्मसभा में रहते हैं और (Skanda Puran) दूसरे रूप से ग्रह के रूप में नक्षत्रमंडल में निवास करते हैं। वैसे तो और भी देवताओं का वर्णन शास्त्रों में मिलता है, लेकिन बृहस्पति ही कैसे देवताओं के गुरु बने। इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। आज हम आपको इससे जुड़ी कथा के बारे में बता रहे हैं, जो इस प्रकार है…
Skanda Puran : बृहस्पति कैसे बने देवगुरु?

बुध ग्रह हुए अस्त, इन राशि वालों को मिलेगा तगड़ा लाभ Mercury
स्कंदपुराण के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति ने एक समय काशी में शिवलिंग की स्थापना कर घोर तपस्या की। तपस्या करते हुए दस हजार वर्ष बीत गए, तब महादेव प्रसन्न होकर उस शिवलिंग से प्रकट हुए।
शिवजी ने बृहस्पति से कहा “मैं तुम्हारी तपस्या से प्रसन्न हूं, अपना वर मांगो। तब बृहस्पति ने भगवान शिव की स्तुति करते हुए कहा कि ”हे जगन्नाथ! आप भक्तों का उद्धार करने वाले हैं। आपके दर्शनों से ही मैं कृतकृत्य हो गया हूं। मेरी समस्त कामनाएं पूरी हो गई हैं। अत: अब मुझे और कुछ भी नहीं चाहिए।
बृहस्पति की ऐसी स्तुति सुनकर महादेव ने और भी अधिक प्रसन्न होकर अनेक वर दिए और कहा “हे आंगिरस। तुमने बहुत बड़ा तप किया है इसलिए तुम इंद्रादि देवताओं के गुरु के रूप में पूजे जाओगे।
अगर चाहिए विदेश में नौकरी तो करें यह ज्योतिष उपाय, पूरी होगी इच्छा foreign travel
महादेव ने आगे कहा कि “हे देवताओं के गुरु। तुम बड़े वक्ता और विद्वान हो, इसलिए तुम्हारा नाम वाचस्पति भी होगा। जो प्राणी तुम्हारे द्वारा स्थापित इस बृहस्पतिश्वर लिंग की आराधना करेगा और तुम्हारे द्वारा की गई स्तुति का पाठ करेगा उसकी हर इच्छा पूरी होगी और उसे ग्रहों से संबंधित भी कोई दोष नहीं होगा। इतना कहकर महादेव ने सभी देवताओं को बुलाकर बृहस्पति को देवाचार्य तथा देवगुरु के पद पर प्रतिष्ठित कर दिया।
बांस का पौधा लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो उल्टा होगा असर bamboo plant
ज्योतिष में गुरु ग्रह
ज्योतिष शास्त्र में बृहस्पति को धनु और मीन राशि का स्वामी माना गया है। कर्क इस ग्रह की उच्च राशि है, जबकि मकर नीच राशि है। ज्योतिष की दुनिया में गुरु ज्ञान, शिक्षक, शिक्षा, बड़े भाई, संतान, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, दान, पुण्य, धन और वृद्धि आदि का कारक माना गया है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।