silver : ज्योतिषीय पुस्तक लाल किताब में चांदी silver के बहुत से उपाय बताए गए हैं। चांदी silver के इन उपायों से धन, समृद्धि, शांति और सेहत बढ़ती है। घटना-दुर्घटना, गृहकलह और ग्रह-नक्षत्र के दुष्प्रभाव से बच जाते हैं। लेकिन निम्न उपाय लाल किताब के किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही करें। आओ जानते हैं चांदी silver का चौकोर टूकड़ा जेब में या तिजोरी में रखने के लाभ।
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
1. लाल किताब में कुंडली के अनुसार चांदी का एक चौकोर टुकड़ा अपनी जेब में या घर की तिजोरी में रखने की सलाह दी जाती है।
2. इसे रखने से करियर और व्यापार में प्रगति होता है।
यदि करना है भाग्योदय तो सावन के सोमवार को घर लाएं इनमें से कोई भी एक चीज : Astro Tips
3. चांदी का चकोर टुकडा जे में रखने से आपके पास धन आगमन के मार्ग खुलेंगे और आय में बढ़ोत्तरी होना शुरु हो जाएगी।
4. यदि आपकी ससुराल पक्ष से कोई भी व्यक्ति जैसे सास, ससुर या साला आपको चांदी का चकोर टुकडा दे दें तो यह आपके लिए बेहद ही शुभ फलदायक साबित होगा।
आपकी पत्नी सच्ची जीवनसाथी है या नहीं, इन 3 गुणों से करें पहचान : Life Partner
5. दरअसल, दशमस्थ राहु तथा चतुर्थ भावस्थ केतु के लिए ये उपाय बताते हैं। इससे कर्मभाव के दोष समाप्त हो जाते हैं।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।