sign2 3415010 835x547 m 1
जीवन मंत्र ज्योतिष जानकारी राशिफल

आपके हस्ताक्षर signature बना सकते हैं आपका भविष्य, मगर कैसे ?

signature : हरिद्वार। ज्योतिष विद्या के अनुसार किसी भी व्यक्ति के भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य की जानकारी प्राप्त करने के जन्म कुंडली या हस्तरेखा का विश्लेषण किया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आपके हस्ताक्षर signature भी आपका भविष्य बना सकते हैं। यही नहीं आपके हस्ताक्षर signature आपका भविष्य बिगाड़ भी सकते हैं।

sign2 3415010 835x547 m 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

आज हम इस आर्टिकल में इसी मुद्दे पर बात करेंगे, कि कैसे आप अपने हस्ताक्षर signature से अपना भविष्य संवार सकते हैं। दरअसल मुझे ​हरिद्वार में आयोजित एक इवेंट की कवरेज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह इवेंट ज्योतिष को लेकर था। इस इवेंट में ज्योतिष की तमाम विद्वाओं से जुड़े देशभर के विद्वान ज्योतिषाचार्य उपस्थित हुए थे।

sundeep bhargav
संदीप भार्गव, हस्ताक्षर विशेषज्ञ

बनना है करोड़पति तो बिल्ली की जेर का यह उपाय जरुर आजमाएं

मेरी मुलाकात जयपुर निवासी हस्ताक्षर विशेषज्ञ संदीप भार्गव से हुई। संदीप भार्गव जी ने मेरे हस्ताक्षर देखने के बाद मेरे बारे में जो जानकारी प्रदान की, वह काफी हद तक सत्य थी। संदीप जी बताते हैं कि मनुष्य के हस्ताक्षर उसके भविष्य को संवारने में उसी प्रकार की भूमिका अदा करते हैं, जिस प्रकार मानव के स्वस्थ शरीर के लिए हृदय गति और निरंतर सांस लेना होता है।

क्या चतुर्मास Chaturmas के दौरान विवाह या कोई अन्य शुभ कार्य किए जा सकते हैं ?

हस्ताक्षर विशेषज्ञ संदीप भार्गव बताते हैं कि हस्ताक्षर ऐसी ताकत है, जिसके बल पर हमारे घर परिवार में खुशहाली आ सकती है। अगर आपके हस्ताक्षर सही नहीं है तो आपके घर की सुख समृद्धि में रुकावट आ सकती है, स्वास्थ्य खराब रह सकता है और यहां तक कि आपका कैरियर भी लड़खड़ा सकता है।

सिग्नेचर एक्सपर्ट संदीप भार्गव ने हमारे पाठकों के लिए यहां पर कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने सिग्नेचर को सुंदर बनाने के साथ ही अपना भविष्य भी सुंदर बना सकते हैं।

इन राशि की लड़कियों girls में होता है जबरदस्त टैलेंट, हर जगह लूटती हैं वाहवाही

हस्ताक्षर से कैसे संवारे अपना भविष्य

— आपके हस्ताक्षर की लिखावट साफ और सुंदर होनी चाहिए।
— हस्ताक्षर करते वक्त कभी ​जल्दबाजी न करें और सुस्पष्ट हस्ताक्षर ही करें।
— अपने हस्ताक्षर करने के बाद कभी भी अपने हस्ताक्षर के किसी भी अक्षर को काटे नहीं।
— हस्ताक्षर करते समय शब्दों का तालमेल सही तरह से बनाए।

बहुत चालबाज tricker होते हैं इन राशि के लोग, जानिए कोई आपका साथी तो नहीं

— कैपिटल लैटर में सिग्नेचर करना सही माना जाता है, इसलिए जहां तक हो सके इससे बचें।
— अगर आपके हस्ताक्षर में कोई ऐसा अक्षर आता है, जिसके ऊपर बिंदी आती हो तो उस बिंदी को आगे पीछे करके नहीं लगाना चाहिए।

रिपोर्ट— महेश के. शिवा

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged signature
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in