Shaniwar Upay: शनिवार का दिन शनि देवता की पूजा के लिए खास माना गया है। कहते हैं कि अगर कुंडली में शनि ग्रह कमजोर है तो व्यक्ति को जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन अगर ये ग्रह शुभ स्थिति में विराजमान है तो इससे तरक्की के मार्ग खुलते हैं। शनि की शुभ स्थिति रंक को राजा तक बना सकती है। अगर शनि साढ़े साती, शनि ढैय्या या शनि की महादशा के कारण आपको करियर में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है तो ऐसे में आप इनमें से कोई भी एक उपाय करके अपनी प्रगति के मार्ग खोल सकते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
हनुमान जी की करें अराधना
मान्यताओं अनुसार शनि भगवान ने हनुमान जी को वचन दिया था कि वे उनके भक्तों को परेशान नहीं करेंगे। इसलिए शनिवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए भी खास माना गया है। शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है जिससे जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।
शनिवार के दिन इन मंत्रों का करें जाप:
-ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः!
-ॐ शं शनैश्चरायै नमः!
-ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शं योरभि स्रवंतु नः!
-नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्।
छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्॥
शनिवार के दिन करें छायापात्र दान
शनि की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन तिल के तेल या सरसों के तेल का छायापात्र दान करना चाहिए। छायापात्र दान करने के लिए एक कटोरी या मिट्टी का कोई बर्तन लें उसमें सरसों का या फिर तिल का तेल डालें। अब उस कटोरी में अपनी परछााई देखकर उसे दान कर दें।
डेट आफ बर्थ बताती है कि आप धन के मामले में लकी है या नहीं
धतूरे की जड़ धारण करें
शनि ग्रह को मजबूत करने के लिए धतूरे की जड़ को धारण करना शुभ माना जाता है। धतूरे की जड़ को गले या हाथ में धारण किया जा सकता है। ध्यान रखें कि धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन शनि होरा या शनि नक्षत्र में धारण करें। ऐसा करने से शनि के द्वारा करियर में आ रही है बाधाएं दूर होने लगेंगी।
सात मुखी रुद्राक्ष करें धारण
कुंडली में यदि शनि की स्थिति काफी खराब है जिस वजह से आपको तरक्की नहीं मिल पा रही है तो ऐसे में आप सात मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। इस रुद्राक्ष को सोमवार या शनिवार के दिन गंगा जल से धोकर धारण करना चाहिए। मान्यता है कि इस रुद्राक्ष के शुभ प्रभाव से रुके हुए काम फिर से बनने लगते हैं।
सब पर भारी पड़ती हैं इन राशि की लड़कियां, मिलती है खूब वाहवाही
शनि से संबंधित वस्तुओं का करें दान
शनिवार के दिन तरक्की पाने के लिए शनि से संबंधित वस्तुओं जैसे कि साबुत उड़द, तिल या सरसों के बीज, लोहा, तेल, काले कपड़े का दान करना चाहिए। ऐसा करने से शनि दोष में भी राहत मिलती है।
पीपल के पेड़ की करें पूजा
शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद पीपल के पेड़ को जल अर्पित कर उसकी सात बार परिक्रमा करें और उसके समक्ष तेल का दीपक जलाएं। ऐसा करने से शनि दोष से मुक्ति मिलने के साथ लाइफ में तरक्की के भी रास्ते खुलने की मान्यता है। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर काले तिल भी चढ़ाने चाहिए।
कभी भी भूल कर घर और आफिस में नहीं रखने चाहिए सूखे फूल, हो जाता है ऐसा…
शनिवार के दिन यह रत्न करें धारण
नौकरी और व्यवसाय से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए इस दिन नीलम रत्न पहनें। जानकार बताते हैं कि यह रत्न शनि के दुष्प्रभावों से भक्तों को दूर रखते हैं।
समृद्धि के लिए शनि यंत्र की करें पूजा
घर की सुख, शांति तथा जीवन में समृद्धि के लिए शनिवार के दिन विशेष रूप से शनि यंत्र की पूजा कीजिए। शनि यंत्र की पूजा के लिए होरा और शनि के नक्षत्र में इसे धारण करना शुभ माना गया है।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।