shani shubh yoga
नवग्रह राशिफल

शनि का यह योग दिलाता है सरकारी नौकरी, लेकिन… shani shubh yoga

shani shubh yoga : ज्योतिष शास्त्र में पंच महापुरुष योग का खास महत्व है। शश योग पंचमहापुरुष में से एक प्रमुख योग है। यह योग कुंडली में शनि की शुभ दशा के कारण बनता है। ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि जिस इंसान की कुंडली में यह योग बनता है उसे सरकारी नौकरी मिलती है, लेकिन इसके लिए कुछ शर्त हैं। आओ जानते हैं शनि के इस योग के बारे में…

shani shubh yoga

shani shubh yoga
shani shubh yoga

शुक्र होंगे मार्गी, किन्हें मिलेगा भाग्य का साथ और कौन रहे सावधान! 

मिलने लगेगा पैसा ही पैसा, यदि करेंगे काले तिल का ये टोटका 

किसे मिलता है शनि के शश योग का लाभ
शनि, मकर और कुंभ राशियों का स्वामी ग्रह है। यह तुला राशि में उच्च और मेष राशि में नीच का होता है। अगर तुला, मकर और कुंभ राशि में शनि अच्छा है। साथ ही कुंडली के 7वें और 11वें भाव में भी शनि की स्थिति अच्छी है तो शनि का शश योग बनता है।

शादी करते ही इन नाम वालों की लगती है लॉटरी, देखें अपना नाम 

बनता है सरकारी नौकरी का योग
शनि के इस योग के प्रभाव से जातक में रोग प्रतिरोधक क्षमता जबरदस्त होती है। इस योग के कारण व्यक्ति की उम्र लंबी होती है। इसके अलावा इंसान को बिजनेस में भी खूब सफलता मिलती है। साथ ही साथ जातक को सरकारी नौकरी का भी योग बनता है।

Astrology पिता के लिए बहुत लकी होती हैं इन राशि की बेटियां

रखें इन बातों का खास ख्याल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि के शश योग का अधिक लाभ प्राप्त करने के लिए जातक को न्यायप्रिय होना चाहिए। जो व्यक्ति अपनी मेहनत से आगे बढ़ने की कोशिश करता है, उसे शनिदेव का भी साथ मिलता है। निरंतर प्रयास करने से किसी भी काम में सफलता मिलती है। इसके साथ ही जातक को गुस्से पर नियंत्रण रखना जरूरी होता है। शराब के सेवन से परहेज करने पर ही शनि का साथ मिलता है।

shani shubh yoga
shani shubh yoga

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in