shani1 1
चमत्कारी उपाय नवग्रह राशिफल

शनि साढ़ेसाती, ढैय्या या फिर महादशा चल रही हो, इन उपायों के करने से मिलेगा लाभ shani ki sadhesati

shani ki sadhesati : ज्योतिष पुराणों के अनुसार कुल नौ गृह हैं, जो हमारे जीवन में कुछ कुछ न प्रभाव जरूर डालते हैं इन्हीं ग्रहों के भावों से हमारा भविष्य भी पता चलता है। विशेषज्ञ बताते हैं कि कुंडली के अध्ययन में करीब 9 ग्रह और 12 राशियों को शामिल किया जाता है। शास्त्रों में ये भी मान्यता है कि यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में किसी ग्रह की दशा कमजोर हो जाती है तो उन्हें जीवन में कई परेशानियों को झेलना पड़ता है। विद्वानों के अनुसार सभी ग्रहों में शनिदेव को खास स्थान प्राप्त होता है।

shani1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

शनि महाराज को न्याय के देवता माना जाता हैं। शनि की मजबूत स्थिति होने से लोगों को हर तरह के सुखों की प्राप्ति होती है, और यदि शनि की दशा खराब होती है तो व्यक्ति बहुत मेहनत के बीडी भी कुछ खास मुकाम हासिल नहीं कर पाता है और तो और ऐसी कहावत है कि शनि की बुरी दृष्टि जिस पर भी पड़ती है, उस व्यक्ति को परेशानियों कभी नहीं छोड़ती हैं।

ज्योतिष के मुताबिक भी जिन लोगों में शनि दोष होता है,उन्हें कई समस्याओं से घिरना पड़ सकता है। अगर किसी जातक की कुंडली में शनि किसी भी जगह पर विराजमान हों, और उन्हें नुकसान पहुंचता है तो उसे शनि दोष कहते हैं। कहा जाता है कि अमीर से अमीर इंसान भी शनिदोष से नहीं बच पाता। उसका सारा धन, मान और प्रतिष्ठा सब कुछ नष्ट हो जाते हैं।

शनि दोष से बचने के लिए लोग तमाम उपाय अपनाते हैं। जानकारों के मुताबिक वास्तु सम्बन्धित उपाय करने से शनि दोष का प्रभाव कम हो सकता है, आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान उपाय जो इस दोष के प्रभाव को कम करने में आपकी सहायता करेंगे।

कांटों वाले पौधों को रखें घर से दूर:-
वास्तु शास्त्र के एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो लोग शनि दोष से परेशान हैं उन्हें अपने घर में किसी भी तरह के कांटे वाले पौधें को जगह नहीं देनी चाहिए। कहा जाता है कि कंटीले पौधों के प्रभाव से शनि हिंसक क्रूर और प्रबल हो जाते हैं जिससे आपके स्वाभाव पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

कपड़ों की खरीदारी से बचें:-
ज्योतिष शास्त्र में बताया जाता है कि शनि दोष से बचने के लिए लोगों को शनिवार के दिन नए कपड़े खरीदने से बचना चहिए मान्यता है कि इस दिन नए कपड़े खरीदना शुभ नहीं होता है।

वस्त्र दान से हो सकता है लाभ:-
वास्तु शास्त्र में ऐसी मान्यता है कि किसी जरूरतमंद और गरीबों को आप अपने इस्तेमाल में नहीं आने वाले कपड़ो का यदि दान करते हैं, तो शनि महाराज प्रसन्न होते हैं साथ ही शनि दोष का प्रभाव भी कम होता है और फटे कपड़े दान न करें और खुद भी कोई फटे कपड़े न पहनें।

तुलसी पौधा:-
ऐसा भी बताया जाता है कि शनि के गलत प्रभावों को दूर करने में तुलसी पौधा घर में रखना फायदेमंद होगा। कहते हैं कि घर के मुख्य द्वार यानी ईशान कोण की ओर तुलसी का पौधा रखने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged shani ki sadhesati
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in