Shani Dev Vakri

शनिदेव होेंगे वक्री, इन राशियों पर शुरू होगी ढैय्या Shani Dev Vakri

Shani Dev Vakri : वैदिक ज्योतिष के मुताबिक (Shani Dev Vakri) जब भी कोई ग्रह गोचर करता है। तो उसका सीधा असर (Shani Dev Vakri) मानव जीवन पर पड़ता है। आपको बता दें कि कलयुग के दंडाधिकारी शनि देव ने 29 अप्रैल को अपनी प्रिय राशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी शनि देव गोचर करते हैं तो किसी राशि पर ढैय्या का प्रभाव शुरू होता है तो किसी को ढैय्या से मुक्ति मिलती है।

लेकिन शनि देव 12 जुलाई को वक्री होने जा रहे हैं, जिससे 2 राशियां फिर से ढैय्या की चपेट में आ जाएंगी। आइए जानते हैं…Shani Dev Vakri

Shani Dev Vakri

Shani Dev Vakri
Shani Dev Vakri

शनि देव ने किया राशि परिवर्तन
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 29 अप्रैल को शनि ग्रह ने अपनी स्वराशि कुंभ में प्रवेश कर लिया है। शनि देव के इस राशि में प्रवेश करते ही मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। वहीं कर्क और वृश्चिक राशि वाले इसकी चपेट में आ गए हैं।

आपको बता दें शनि ढैय्या की अवधि ढाई साल की होती है। जिसमें शनि शारीरिक और मानसिक कष्ट देते हैं हा अगर व्यक्ति के कर्म सही हैं, तो फिर शनिदेव अच्छा फल देते हैं। क्योंकि शनि ही एक ऐसे ग्रह हैं जो व्यक्ति को कर्मों के हिसाब से फल देते हैं। वहीं यहांं देखने वाली बात यह भी है कि शनि कुंडली में किस राशि और किस भाव में स्थित हैं।

हो गया है कोई अपशकुन, अशुभ परिणाम से बचने के लिए करें उपाय Apshakun Upay

यहां पर अलग अवतार में यहां विराजमान हैं मां लक्ष्मी kalyanji temple

इन राशियों पर फिर से शुरू होगी ढैय्या
बता दें कि 12 जुलाई से शनि देव वक्री अवस्था में एक बार फिर से अपनी पिछली राशि मकर में प्रवेश करेंगे। जो इनकी स्वराशि है। मकर राशि में शनि के राशि परिवर्तन करते ही मिथुन और तुला राशि के जातक फिर से शनि ढैय्या की चपेट में आ जायेंगे और 17 जनवरी 2023 तक इन्हें शनि की दशा का सामना करना पड़ेगा।

शनि की ढैय्या शुरू होने से इन लोगों को करियर और व्यापार में असफलता हाथ लग सकती है। कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं। बिजनेस में अच्छा मुनाफा नहीं होगा। किसी काम में निराशा हाथ लग सकती है। मतलब काम बनते- बनते बिगड़ सकते हैं।

Shani Dev Vakri
Shani Dev Vakri

इन वस्तुओं का करें दान
शनिवार के दिन किसी भी चीज के बुरे फल को दूर करने के लिए काली चीजों जैसे उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने को किसी गरीब को दान देने से शनिदेव की कृपा बनी रहती है। इस दिन खुद काले रंग का परहेज करें। इससे घर में खुशहाली आती है। साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव में भी कमी आती है।

पीपल के पेड़े के नीचे जलाएं दीपक
शनिवार को शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे चौमुखा दीपक जलाने से धन, वैभव और यश में वृद्धि होती है। साथ ही ढैय्या और साढ़ेसाती के प्रभाव में कमी आती है। मान्यता है कि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल से दीया जलाने से भक्तों के जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं और पैसों की कमी नहीं होती है।

शुक्रवार व्रत के होते हैं खास नियम, ये बातें जरूर पता होनी चाहिए Friday fast

शुक्र चमकाएंगे इन 3 राशि वालों की किस्मत Venus Transit

हनुमान जी की करें पूजा- अर्चना
शनिवार को शनिदेव के साथ साथ बजरंगबली की भी पूजा की जाती है। शनिदेव हनुमानजी के भक्तों पर हमेशा अपनी कृपा करते हैं। शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। हनुमान जी के दर्शन और उनकी भक्ति करने से शनि के सभी दोष समाप्त होते हैं और जिंदी से बाधाएं दूर होती हैं।

Shani Dev Vakri
Shani Dev Vakri

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।