Shakun Shastra

घर पर कौवों का आना शुभ होता है या अशुभ? जानें अभी Shakun Shastra

Shakun Shastra: आपने घरों के (Shakun Shastra) ऊपर कौवों (Crow) के बैठते या दाना चुगते हुए तो अक्सर देखा होगा। (Shakun Shastra) कई लोगों को समझ नहीं आता कि इन कौवों का घर की मुंडेर पर आना या रास्ते में दिखना शुभ होता है या अशुभ. आज हम आपको कौवों के दिखने और इसका शुभ-अशुभ होने का पूरा रहस्य (Signs of Crow) बताते हैं। जिसे जानने के बाद आपकी कौवों के बारे में राय पूरी तरह बदल जाएगी।

Shakun Shastra : शकुन शास्त्र में छिपे रहस्य

Shakun Shastra
Shakun Shastra

शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक घर की मुंडेर या छत पर कौवों (Crow) का आना शुभ माना जाता है। मान्यता है कि प्रकृति ने कौवों को भविष्य देखने की अद्भुत शक्ति दे रखी है। इसलिए वह आने वाले वक्त का पहले से ही अनुमान लगा लेता है और आपको उसके बारे में सचेत करने के लिए घर की मुंडेर पर पहुंचता है। आइए जाते हैं कि वे संकेत क्या होते हैं।

सूर्य के राशि परिवर्तन का होगा सभी 12 राशियों पर असर Surya Gochar 2022

होंठों की बनावट बताती हैं महिलाओं का नेचर, होती हैं ऐसी… Samudra Shastr

कौवे का पानी पीते दिखना होता है शुभ
शकुन शास्त्र के अनुसार अगर आपको कौवा किसी बर्तन में पानी पीते हुए ‌दिख जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि आपको निकट भविष्य में धन लाभ होने जा रहा है या फिर किसी कार्य में बड़ी सफलता मिलने जा रही है।

Shakun Shastra
Shakun Shastra

छत पर कौवों का लड़ना खतरे का संकेत
कई बार आपने घरों की छत पर कौवों (Crow) का झुंड आकर शोर करने या आपस में लड़ने का दृश्य देखा होगा। शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक ऐसा करना अशुभ माना जाता है। इसका मतलब होता है कि उस घर के मालिक पर जल्द ही संकट आने वाला है। वह व्यक्ति या तो आर्थिक संकट में डूबने वाला है या फिर घर में कलह शुरू होने वाली है।

पैरों का स्पर्श कर जाना सम्मान बढ़ने का सूचक
मान्यता है कि अगर सुबह के वक्त उड़ता हुआ कौवा (Crow) आकर किसी के पैर स्पर्श कर जाए तो उसे बहुत शुभ माना जाता है। इसका अर्थ होता है कि उस व्यक्ति की समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ने जा रही है। साथ ही उस व्यक्ति का कोई बिगड़ा हुआ काम भी पूरा होने वाला है।

जब पूरा लाल हो जाएगा चांद, क्यों कहा जा रहा ब्लड मून Blood Moon 2022

शुरू हुए इन राशि वालों के अच्‍छे दिन, बुध देंगे अपार पैसा! Astrology

रोटी दिखना होता है अच्छा
अगर आपको कोई कौवा (Crow) मुंह में खाने की चीज या रोटी का टुकड़ा लेकर बैठा या उड़ता नजर आए तो इसे भी अच्छा माना जाता है। शकुन शास्त्र (Shakun Shastra) के मुताबिक कौवे का इस अवस्था में दिखना इस बात का संकेत होता है कि आपकी कोई बड़ी इच्छा जल्द ही पूरी होने जा रही है।

घर के दरवाजे पर कौवा
अगर कौवा (Crow) घर के मेन गेट पर आकर कांव-कांव करे तो यह इस बात का संकेत होता है कि आपके घर कोई मेहमान आना वाला है। जिसकी सूचना कौवा आप तक पहुंचा रहा है। यह आपको घर में मां लक्ष्मी यानी धन के आगमन का भी प्रतीक होता है। कौवे की इन हरकतों से आप जान जाते हैं कि निकट भविष्य में क्या होने जा रहा है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।