Captur 1 ganeshavoice.in चूहे और छछूंदर का घर में रहना शुभ या अशुभ : Shakun Apshakun
ज्योतिष जानकारी राशिफल

चूहे और छछूंदर का घर में रहना शुभ या अशुभ : Shakun Apshakun

Shakun Apshakun : घरों में कुत्‍ते-बिल्‍ली, तोते आदि पाले जाते हैं, वहीं चूहे-छछूंदर, चीटियां आदि वैसे ही डेरा डाल लेते हैं। कई बार चिड़िया या कबूतर अपना घोंसला भी बना लेते हैं। इनमें से कुछ जीवों का घर में रहना शुभ होता है और कुछ का रहना अशुभ होता है। शकुन शास्‍त्र में इन जीवों से मिलने वाले शुभ-अशुभ संकेतों के बारे में भी बताया गया है। घर में अक्‍सर नजर आने वाले चूहे-छछूंदर को लेकर भी इसमें शकुन-अपशकुन बताए गए हैं।

Captur 1 ganeshavoice.in चूहे और छछूंदर का घर में रहना शुभ या अशुभ : Shakun Apshakun

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

ढेर सारे चूहों का दिखना अशुभ
अधिकांश घरों में काले चूहे अक्‍सर दिखते रहते हैं। काले चूहों का सीमित संख्‍या में दिखना सामान्‍य बात है लेकिन अचानक घर में काले चूहों की संख्‍या बेतहाशा बढ़ जाए तो यह खतरे की बात है। चूहों की संख्‍या में अचानक हुई बढ़ोतरी किसी बड़े नुकसान का संकेत देती है। लिहाजा चूहों की संख्‍या को कंट्रोल करने के लिए भी उपाय करें और नुकसान को लेकर सतर्क रहें। ज्‍यादा चूहे घर में निगेटिविटी भी लाते हैं।

इस दिन शादी करने वाले जीवनभर रहते हैं दुखी, जानिए क्या है वजह

छछूंदर का होना लक्ष्‍मी का वास
छछूंदर का घर में होना बहुत शुभ होता है। वास्‍तु और ज्‍योतिष के मुताबिक जिस घर में छछूंदर रहती है वहां मां लक्ष्‍मी का वास होता है। इतना ही नहीं जहां छछूंदर होती है वहां चूहे-सांप, कीड़े-मकोड़े और अन्य तरह के जीव-जंतु नहीं होते हैं। छछूंदर घर के सारे बैक्टीरिया को खा जाती है. जाहिर है जहां सफाई रहेगी, वहां लक्ष्‍मी का वास होगा, लेकिन छछूंदर का थूक जहरीला होता है इसलिए इसका काटना बहुत नुकसानदेह होता है।

सुपारी से बनेंगे कई ब‍िगड़े काम, बस करें ये सरल उपाय : Supari ke Upay

शुभ होते हैं छछूंदर से जुड़े ये संकेत
– छछूंदर का घर में रहना तो शुभ होता ही है। इसके अलावा छछूंदर यदि किसी व्यक्ति के चारों ओर घूम जाए तो समझ लें कि उसे जल्‍दी ही बहुत बड़ा फायदा होने वाला है।
– यदि दिवाली की रात किसी को छछूंदर दिख जाए तो उसकी किस्‍मत खुलना तय है। उसे अप्रत्‍याशित पैसा और खूब तरक्‍की मिलती है।
– यदि छछूंदर घर के चारों ओर चक्‍कर लगा ले तो उस घर की विपत्ति टल जाती है। कई मुसीबतें खत्‍म हो जाती हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Shakun Apshakun
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in