Samudrik Shastra
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

पैर की उंगलियों पर तिल खोलते हैं जिंदगी के गहरे राज, जानें कैसे Samudrik Shastra

Samudrik Shastra : हमारे शरीर पर कई जगहों पर तिल होते हैं। (Samudrik Shastra) सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) में हर तिल का अपना अलग महत्व बताया गया है। साथ ही हर तिल के हिसाब से फलित भी बदला गया है। आज हम बात करने जा रहे हैं पैरों पर मौजदू तिलों के बारे में। पैर की अलग-अलग उंगलियों पर तिल होने का मतलब भी अलग-अलग होता है। इन्हें सामुद्रिक शास्त्र की मदद से समझा जा सकता हैं। आइए जानते हैं…

Samudrik Shastra पैर की कनिष्ठा पर तिल

Samudrik Shastra
Samudrik Shastra

आखिर फरवरी में ही क्यों उमड़ता है प्रेम, क्यों धड़कता है दिल February

पैर की कनिष्ठा यानी सबसे छोटी उंगली पर तिल होने से व्यक्ति बहुत चंचल स्वभाव का होता है। ऐसा माना जाता है कि यह लोग एक जगह नहीं रह सकते हैं। ये लोग बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। इन्हें महंगी- महंगी चीजे खरीदने का शौक होता है। अपने शौक पूरे करने के लिए खूब मेहनत करते हैं।

वैलेंटाइंस डे वीक में किन राशि वालों पर होगी प्‍यार की बरसात Love horoscope

अनामिका उंगली पर तिल का मतलब

पैर की सबसे छोटी उंगली के बराबर वाली उंगली को अनामिका कहा जाता है। कहते हैं कि जिस व्यक्ति की अनामिका उंगली पर तिल होता है वह बहुत भाग्यशाली होता है। साथ ही ये लोग को हर चीज में जल्दबाजी करते हैं। इनमें धैर्य की कमी होती है। इनकी एक खास बात होती है ये सामने वाले को जल्दी प्रभावित कर लेते हैं।

त्रिग्रही योग इन राशि वालों को दिलाएगा बंपर पैसा Tirgrahi Yog

पैर की मध्यमा पर तिल

पैर की बीच वाली उंगली को मध्यमा कहा जाता है। इस उंगली पर तिल होने से व्यक्ति बहुत सारी भाषाओं का ज्ञान ही बनता है। ऐसे लोगों को लोकप्रिय होने की हार्दिक इच्छा होती है। ये लोग बड़े नेता हो सकते हैं। ये लोग अपनी प्रभावशाली वाणी से सामने वाले को जल्दी आकर्षित कर लेते हैं। ये जिंदगी खुलकर जीने में विश्वास रखते हैं।

तर्जनी पर तिल का अर्थ

अंगूठे के बराबर वाली उंगली को तर्जनी उंगली कहा जाता है। इस उंगली पर तिल होने का मतलब यह होता है कि व्यक्ति बहुत किस्मत वाला है। ऐसे व्यक्ति को कभी जीवन में किसी चीज की कमी नहीं होती है। ये लोग मस्तमौला होते हैं। ये घूमने- फिरने में विश्वास रखते हैं। साथ ही इनको कंजूसी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है। ये लोग खुलकर पैसे खर्च करने में विश्वास रखते हैं।

जल्द ही इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे सूर्य देव surya gochar 2022

अंगूठे पर तिल का मतलब

पैर के अंगूठे पर तिल होने का यह मतलब है कि वह व्यक्ति घूमने-फिरने का बहुत शौकीन है। ऐसा व्यक्ति मौका मिलते ही दुनिया से दूरी बनाकर अपने साथ समय व्यतीत करने दूर जाना चाहता है। इनको शांति पसंद होती है। ये लोग लड़ाई- झगड़ों से दूर रहते हैं। ये लोग हर परिस्थिति में खुश रहते हैं।

Samudrik Shastra
Samudrik Shastra

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in