Chandan ki Mala: हिंदू धर्म में चंदन देव पूजा का प्रमुख भाग है। चंदन को सुख-सौभाग्य, आयु और स्वास्थ्यवर्धक बताया गया है। चंदन में कई औषधीय गुण होते हैं इसलिए भी इसे पूजा में शामिल किया जाता है। चंदन की धूप, चंदन का तिलक, चंदन का इत्र, चंदन का अर्क, चंदन की माला आदि पूजा में शामिल किया जाता है। यहां हम बात करने वाले हैं केवल चंदन की माला की। शास्त्रों में कहा गया है चंदन की माला से किए गए मंत्र जप शीघ्र फल देते हैं।
जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर
समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श
चंदन की माला दो प्रकार की होती है, श्वेत चंदन और रक्त चंदन। आम बोलचाल की भाषा में इसे सफेद चंदन और लाल चंदन के नाम से जाना जाता है। इन दोनों का अलग-अलग महत्व है। सफेद चंदन की माला का प्रयोग भगवान श्रीराम, विष्णु, कृष्ण, दत्तात्रेय आदि की पूजा और जप में किया जाता है, जबकि लाल चंदन की माला का प्रयोग श्रीगणेश, दुर्गा, लक्ष्मी, त्रिपुर सुंदरी आदि के मंत्र जप के लिए किया जाता है। चंदन की माला को सुख-शांति और संपन्न्ता प्रदाता कहा गया है। इस माला से देवी-देवताओं के मंत्रों का जाप करने से वे शीघ्र फलीभूत होते हैं।
जिंदगीभर नहीं होगी धन की कमी, बस नहाते समय इन बातों का रखें ध्यान
चंदन की माला के अन्य लाभ
मानसिक शांति के लिए :
चंदन की माला गले में धारण करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। जिन लोगों का जीवन दौड़भागपूर्ण होता है। कई तरह की परेशानियों से घिरा रहता है और जो मानसिक रूप से स्थिर नहीं रहते उन्हें सफेद चंदन की माला पहनना चाहिए। इससे उनका दिमाग शांत होगा और वे अपने कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। सफेद चंदन की माला धारण करने से मन मस्तिष्क में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। सफेद चंदन की माला विद्यार्थियों को जरूर धारण करनी चाहिए। इससे उन्हें अपनी पढ़ाइ्र पर फोकस करने में मदद मिलेगी।
वर्षों पुरानी रिलेशनशिप को एक मिनट में तोड़ देते हैं इन राशि के लोग
धन लाभ के लिए :
आर्थिक समृद्धि बढ़ाने के लिए लाल चंदन की माला का प्रयोग किया जाता है। मां लक्ष्मी से जुड़े मंत्रों का जाप लाल चंदन की माला से करने से मंत्रों का प्रभाव शीघ्र होता है। नित्य यदि एक माला महालक्ष्मी के मंत्रों का जाप किया जाए तो पैसा चुंबक की तरह खिंचा चला आता है। कौन से दिन धारण करें:चंदन की माला धारण करने का सर्वश्रेष्ठ दिन बृहस्पतिवार होता है। इस दिन प्रात: स्नानादि से निवृत्त होकर। भगवान विष्णु की मूर्ति या चित्र के समीप पीला कपड़ा बिछाएं। चंदन की माला को गंगाजल से धोकर पीले कपड़े पर स्थापित करें। चंदन और हल्दी से पूजन करें। भगवान विष्णु का ध्यान करें, पीले पुष्प अर्पित करें और धारण कर लें।
चेहरा देखते ही पता चल जाएगी सामने वाली की आदतें, जानिए कैसे
क्या सावधानियां रखें:
तंत्र शास्त्रों के अनुसार गृहस्थ व्यक्तियों को माला धारण करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक है। यौन संबंध बनाते समय माला निकाल दें। शवयात्रा में जा रहे हैं, अंतिम संस्कार में शामिल होने से पहले भी माला निकाल देना चाहिए। बाद में शुद्ध होकर पुन: धारण कर लेना चाहिए। रात्रि में शयन से पूर्व माला निकालकर पूजा स्थान में रख देना चाहिए। प्रत्येक पूर्णिमा के दिन माला का शुद्धिकरण संस्कार किया जाना चाहिए।
ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।