head shape 2913076 835x547 m 1
राशिफल सामुद्रिक शास्त्र

सिर की बनावट भी खोलता है आपके नेचर और फ्यूचर के राज, जानिए खास बातें Samudra Shastra

Samudra Shastra : समुद्र शास्त्र में शरीर के अलग-अलग अंगों के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। आमतौर पर हथेली की रेखाओं के अलावा सिर पर बनी रेखाएं भी व्यक्ति के भविष्य के बारे में संकेत देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं सिर की बनावट को देखकर भी व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जाना जा सकता है। आगे जानिए सिर की बनावट के आधार पर कैसा होता है किसी व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर…

head shape 2913076 835x547 m 1
सिर की बनावट भी खोलता है आपके नेचर और फ्यूचर के राज, जानिए खास बातें Samudra Shastra

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

1. जिस व्यक्ति का सिर बहुत बड़ा होता है, उनमें जल्दी निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति सामान्य बुद्धि के होते हैं और अपनी योग्यता का पूरा इस्तेमाल नहीं कर पाते। इसलिए आर्थिक मामलों में इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
2. जिन लोगों का सिर छोटा और सिर पर भंवर होता है वह सुखी जीवन जीने वाले होते हैं, लेकिन इनके जीवन का सुख लंबे समय तक कायम नहीं रह पाता है। जिनके सिर पर चन्द्रमा का चिन्ह होता है वह भाग्यशाली और बुद्धिमान होते हैं।

अनेक पुरुषों से संबंध रखती है इस तरह के दांत वाली स्त्री woman

3. समुद्रशास्त्र के अनुसार सिर का छोटा और अंदर की ओर धंसा होना शुभ नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति को भाग्य का सहयोग नहीं मिलता है। इनके जीवन में बार-बार आर्थिक परेशानियां आती रहती है।
4. जिस व्यक्ति का सिर धनुषाकार होता है वह बहुत ही भाग्यवान होते हैं। ऐसे व्यक्तियों को हमेशा अपनी मेहनत और प्रयास से बढ़कर सफलता मिलती है। यह अपने जीवन में सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त कर लेते हैं। इन्हें लोगों से आदर और सम्मान भी खूब मिलता है।

लड़कियों की हंसी में छिपे होते हैं गहरे राज, जानिए क्या कहती है उनकी मुस्कान

5. जिन लोगों का सिर सामान्य आकार का होता है। वे अपनी लाइफ में कई उपलब्धियां हासिल करते हैं। उनका पारिवारिक जीवन भी सुखमय होता है और पत्नी सुंदर व सुशील मिलती है। ये सभी के साथ आसानी से घुल-मिल जाते हैं और धन अर्जित करते हैं।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged Samudra Shastra
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in