Rudrakshaa 1024x1024 1 1
ज्योतिष जानकारी रावण संहिता राशिफल

काम करने को नहीं कर रहा है मन तो धारण करें ये चमत्कारी रुद्राक्ष : Rudraksha

Rudraksha : हिंदू परंपरा और शास्त्रों में भगवान शिव के आंसुओं से बने बीज यानि रुद्राक्ष को बहुत पवित्र माना गया है। यही कारण है कि हर शिव भक्त अपने शरीर पर महादेव के इस रुद्राक्ष Rudraksha को किसी न किसी रूप में धारण किये रहता है। शिव से जुड़े इस पवित्र बीज Rudraksha का प्रयोग न सिर्फ सौभाग्य की प्राप्ति के लिए बल्कि मनोकामनाओं की पूर्ति से लेकर दु:ख–दारिद्रय को दूर करने के लिए होता है।

Rudrakshaa 1024x1024 1 1

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

मान्यता है कि रुद्राक्ष Rudraksha  के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार भय नहीं रहता है और उसके इर्द–गिर्द हमेशा सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। आइए जानते हैं कि किस रुद्राक्ष को धारण करने पर कौन से लाभ की प्राप्ति होती है –

एक मुखी रुद्राक्ष : Rudraksha
इस रुद्राक्ष के दर्शन मात्र से पुण्य की प्राप्ति होती है और यह ब्रह्म हत्या जैसे पापों से भी मुक्ति दिलाने वाला होता है। यह रुद्राक्ष मुख्य रूप से सिर्फ नेपाल में ही पाया जाता है।

दो मुखी रुद्राक्ष : Rudraksha
इस रुद्राक्ष को शिव और शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसे धारण करने से गोवध के समान किये गये पापों से भी मुक्ति मिलती है। वैसे इसका उपायोग मानसिक शांति और कारोबार में सफलता के लिए भी किया जाता है।

तीन मुखी रुद्राक्ष : Rudraksha

तीन मुखी रुद्राक्ष सत्व, रज और तम का प्रतीक है। इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति भूत–भविष्य और वर्तमान तीनों का ज्ञान रखने वाला होता है। साथ ही यह आत्मबल बढ़ाने और धन–धान्य बढ़ाने वाला होता है।

चार मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
इस रुद्राक्ष को धारण करने से मनुष्य की तमाम तरह की मानसिक चिंताएं दूर होती हैं।

पांच मुखी रुद्राक्ष : Rudraksha
यह रुद्राक्ष भी ब्रह्मा जी का ही स्वरूप माना गया है। जिसे धारण करने से यश और कीर्ति में वृद्धि होती है।

छह मुखी रुद्राक्ष : Rudraksha
इस रुद्राक्ष को कार्तिकेय भगवान का प्रतीक माना गया है। इसे धारण करने से नेत्र संबंधी विकारों में लाभ होता है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।

सप्त मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
सप्तमुखी रुद्राक्ष सात आवरणों का स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने से मनुष्य दीर्घायु होता है और उसे जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलता है।

अष्ट मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले को कोर्ट–कचहरी के मामलों में विजय प्राप्त होती है और पर स्त्री गमन जैसे पापों से मुक्ति मिलती है।

नौ मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
यह रुद्राक्ष नवशक्ति का प्रतीक होता है। इसे धारण करने पर मां भगवती की कृपा प्राप्त होती है और शत्रुओं का नाश होता है।

एक पान का पत्ता भी बना सकता है आपके सभी बिगड़े काम ! Astro Tips

दस मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
यह रुद्राक्ष भगवान विष्णु के दस अवतारों का प्रतीक है। इसे धारण करने से इंद्रियों से किए गये समस्त पाप दूर होते हैं। यह रुद्राक्ष भूत–प्रेत बाधा आदि से भी बचाता है।

ग्यारह मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
इस रुद्राक्ष को धारण करने वाले व्यक्ति को समाज में सम्मान मिलता है और उसके सभी पाप कर्म दूर हो जाते हैं।

बारह मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
इस रुद्राक्ष को सूर्य का प्रतीक माना गया है। 12 मुखी रुद्राक्ष को धारण करने पर शिव संग भगवान विष्णु की भी कृपा प्राप्त होती है और दु:ख–दारिद्रय दूर होते हैं।

तेरह मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
इस रुद्राक्ष को धारण करने वाला व्यक्ति तेजस्वी होता है और उसकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होती हैं।

महिला के इस अंग पर है तिल तो होती है रोमांटिक, जाने और भी बहुत कुछ

चौदह मुखी रुद्राक्ष Rudraksha
चौदह मुखी रुद्राक्ष को भगवान भुवनेश्वर का स्वरूप माना गया है। इसे धारण करने पर आत्मिक एवं शारीरिक बल दोनों ही प्राप्त होता है।

गौरी शंकर रुद्राक्ष Rudraksha
दो जुड़े हुए इस रुद्राक्ष को शिव एवं शक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह एक दुर्लभ रुद्राक्ष है। इसे धारण करने पर दांपत्य जीवन सुखी रहता है।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged rudraksha
maheshshivapress
महेश कुमार शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in