rudraksha 1
ज्योतिष जानकारी राशिफल

8, 9 व 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से मिलते हैं चमत्कारी फायदे : Rudraksha

8 मुखी  Rudraksha रुद्राक्ष धारण करने के 5 लाभकारी फायदे –
1. राहु के नकारात्मक प्रभावों से बचने के लिए इसे धारण किया जाता है अगर किसी पर राहु की कुदृष्टि है तो राहु के प्रभावों से बचने हेतु आप इसे धारण कर सकते है।
2. अकाल मृत्यु और सभी तरह के भयों से आपको मुक्ति मिलती है और लोगों का मानना है कि इसे धारण करने वाले व्यक्ति को मृत्यु पश्चात भगवान शिव का साथ मिलता है।
3. 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करने से जीवन की सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं और इससे ज्ञान धन और सम्मान की प्राप्ति होती है।
4. इसकी सबसे खास विशेषता यह है कि जो इसे धारण करता है उसकी कभी हार नहीं होती वह सभी परिस्थितियों में सफलता की प्राप्ति करता है।
5. शास्त्रों के अनुसार भूत प्रेत से हमेशा के लिए बचने हेतु इसे धारण कर सकते है यह उन लोगों के लिए अत्यंत लाभदायक है जिनकी कुण्डली सर्प दोष है।

rudraksha 1

जीवनसाथी की तलाश हुई आसान! फ्री रजिस्ट्रेशन करके तलाश करें अपना हमसफर

समस्या है तो समाधान भी है, विद्वान ज्योतिषी से फ्री में लें परामर्श

9 मुखी रुद्राक्ष Rudraksha धारण करने के 5 कार्यसाधक फायदे –

1. इसे धारण करने से नकारात्मक शक्तियों से रक्षा होती है और माता दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है इसके अलावा शत्रुओं पर विजय प्राप्ति के लिए भी इसे धारण किया जाता है।
2. 9 मुखी रुद्राक्ष रोगी व्यक्ति को ठीक करने में मदद करता है, अनावश्यक क्रोध को रोकता है साथ ही साथ इसे धारण करने वाले व्यक्ति को बहादुरी, धीरज और समाज में मान – सम्मान की प्राप्ति होती है।
3. इसे धारण करने से शरीर के दर्द, आंतो में दर्द, त्वचा रोग और आंखो में दर्द जैसी परेशानी दूर करने हेतु इसे धारण कर सकते है इसके अलवा मस्तिष्क, फेफड़े, यौन अंगों, मिर्गी और आंखो कि समस्याओं में इसे धारण करना चाहिए।
4. भगवान भैरव की कृपा प्राप्त होती है और केतु के नकारात्मक प्रभावों से लाभ प्राप्त होता है इसके अलावा इसे धारण करने से मित्रों कि संख्या में वृद्धि होती है और मान सम्मान की प्राप्ति है।
5. त्वचा के विकारों, चक्कर आना और किसी भी तरह के फेबिया से छुटकारा हेतु नव मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं।

10 मुखी रुद्राक्ष Rudraksha धारण करने के 5 फायदे :-

1. जिन लोगों को अकेले में डर लगता है, हमेशा चिंताओं में घिरे रहते है, नींद नहीं आती है तो ऐसी स्तिथि में आपको 10 मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए।
2. यदि आप भूत प्रेत से परेशान हैं या इसका हमेशा भय माना बना रहता है इसके अलावा आप किसी समस्या में है या आपके दुश्मन आपको हानि पहुचना चाहते हैं तो ऐसी स्तिथि में भी आपको 10 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
3. इसके आधिपत्य भगवान विष्णु है इसे धारण करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और दस महाविद्याओं कि भी कृपा प्राप्त होती है इसके अलावा इसे धारण करने वाले व्यक्ति के ऊपर किसी भी प्रकार की तांत्रिक किया कि जाए तो वह सफल नहीं होती है।
4. दस मुखी रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति को समाज में मान प्रतिष्ठा प्राप्त होती है साथ ही साथ मानसिक शांति, दमा, कान और ह्रदय से संबंधित बीमारियों से लाभ हेतु भी इसे धारण कर सकते हैं।
5. जो लोग मुकदमा लड़ रहे हैं संपत्ति के लिए उन लोगों को 10 मुखी रुद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए इससे मुकदमा जितने कि संभावना बढ़ जाती है इसके अलावा वास्तुदोष से छुटकारा हेतु इसे घर में रखें।

संकलन
श्री ज्योतिष सेवा संस्थान भीलवाड़ा(राजस्थान)

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

Tagged rudraksha
maheshshivapress
महेश के. शिवा ganeshavoice.in के मुख्य संपादक हैं। जो सनातन संस्कृति, धर्म, संस्कृति और हिन्दी के अनेक विषयों पर लिखतें हैं। इन्हें ज्योतिष विज्ञान और वेदों से बहुत लगाव है।
https://ganeshavoice.in