Rudrabhishek Vidhi

महाशिवरात्रि पर ऐसे करें रुद्राभिषेक, मिट जाएंगे सारे रोग-शोक Rudrabhishek Vidhi

Rudrabhishek Vidhi : महाशिवरात्रि का (Rudrabhishek Vidhi) पावन पर्व 1 मार्च, मंगलवार को मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि (Rudrabhishek Vidhi) पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक बेहद खास माना गया है। वेदों में भी रुद्राभिषेक की महिमा का वर्णन किया गया है। यजुर्वेद में कहा गया है कि घर पर या शिव मंदिर में रुद्राभिषेक करना अत्यंत लाभकारी होता है। रुद्राभिषेक करने से ग्रह-नक्षत्रों के बुरे प्रभाव खत्म हो जाते हैं। साथ ही जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं। ऐसे में जानते हैं रुद्राभिषेक की सही विधि।

Rudrabhishek Vidhi : रुद्राभिषेक विधि

Rudrabhishek Vidhi
Rudrabhishek Vidhi

Temples of India: साल में एक ही बार खुलते हैं इन मंदिरों के कपाट

Astro ideas: मनी प्लांट लगाते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान

रुद्राभिषेक एक महत्वपूर्ण पूजा है। ऐसे में अभिषेक शुरू करने से पहले देवी देवताओं का आवाह्न करना आवश्यक होता है। सबसे पहले भगवान गणेश का आवाह्न करते हैं। इसके बाद माता पार्वती, नवग्रह, पृथ्वी माता, ब्रह्मदेव, मां लक्ष्मी, अग्नि देव, सूर्य देव और मां गंगा का आवाह्न और पूजन किया जाता है। इसके बाद सभी देवी-देवताओं को अक्षत, रोली और फूल चढ़ाकर उनकी स्तुति की जाती है। इसके बाद रुद्राभिषेक शुरू किया जाता है।

Vedic Astrology : संकोची स्वभाव के होते हैं इन राशि के जातक

रुद्राभिषेक के लिए शिवलिंग को उत्तर दिशा में रखना चाहिए। अभिषेक करने वाले का या अन्य लोगों का मुख पूरब की ओर होना उत्तम माना गया है। सबसे पहले श्रृंगी (अभिषेक करने वाला पात्र) से शिवलिंग पर गंगाजल डालें और फिर अभिषेक की शुरूआत करें। रुद्राभिषेक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र, शिव तांडव स्तोत्र, शिव पंचाक्षर मंत्र (नमः शिवाय) या रूद्र मंत्र का जाप करना चाहिए। पूजन करते समय शिवलिंग पर चंदन का लेप लगाएं। इसके बाद पान का पत्ता, बेलपत्र, सुपारी इत्यादि पूजन सामग्रियां शिवलिंग पर अर्पित करें।

Russia Ukraine War रूस को लेकर सच होने जा रही है बाबा वेंगा की एक और भविष्यवाणी?

इसके बाद शिव के निमित्त बनाए गए भोग अर्पित करें। साथ ही शिव मंत्र का 108 बार जाप करें। इतना करने के बाद सपरिवार शिवजी की आरती करें। शिवजी की आरती के बाद अभिषेक के जल का पूरे घर में छिड़काव करें। अभिषेक के दौरान शिव मंत्रों का जाप जारी रखना अच्छा माना जाता है।

Rudrabhishek Vidhi
Rudrabhishek Vidhi

रुद्राभिषेक पूजन सामग्री
रुद्राभिषेक पूजन सामग्रियों में शुद्ध गाय का घी, पान के पत्ते, फूल, चंदन, धूप, गंध, कपूर, बेलपत्र, मिठाई, मौसमी फल, शहद, दही, ताजा दूध, गुलाब जल, मेवा, पंचामृत, नारियल पानी, गन्ने का रस, चंदन जल, गंगाजल, शुद्द जल, सुपारी और नारियल शामिल हैं। रुद्राभिषेक शुरू करने से इन्हें एकत्र कर लें। रुद्राभिषेक में सबसे महत्वपूर्ण होता है श्रृंगी (अभिषेक का पात्र)। पीतल की श्रृंगी को अभिषेक के लिए उत्तम माना गया है। हालांकि किसी अन्य धातु की श्रृंगी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। रुद्राभिषेक दौरान इन चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय,  व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।

ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए  ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल

Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।