Russia Ukraine War : रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच जारी जंग की बीच बाबा वेंगा का एक पुरानी (Russia Ukraine War) भविष्यवाणी का बार-बार जिक्र हो रहा है। दरअसल रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है और जंग जारी है। इस पूरे मामले में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन एक दबंग नेता के तौर पर उभर का सामने आए हैं। ऐसे में अपनी बड़ी-बड़ी भविष्यवाणी को लेकर दुनियाभर में पहचाने जाने वाले बाबा वेंगा की भविष्यवाणी याद आ रही है, जिसमें उन्होंने पुतिन और रूस को लेकर बड़ी बात कही थी।
Russia Ukraine War

इन राशि वालों के लिए मंगल का गोचर होगा वरदान, होगा धन लाभ Mangal Gochar
घर में इस जगह कभी ना रखें अंधेरा, वरना छिन जाएगा सुख-चैन Vastu Tips
दरअसल बाबा वेंगा ने कहा था कि एक वक्त आएगा जब रूस पूरी दुनिया पर हुकूमत करेगा। उन्होंने आगे कहा कि था कि अमेरिका और यूरोप रूस के आगे कुछ नहीं होगे। बाबा वेंगा ने कहा था,”रूस सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगा, सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा। सिर्फ़ एक चीज को कोई हाथ भी नहीं लगा पाएगा- व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान। कोई रूस को नहीं रोक पाएगा।” बाबा वेंगा ने कहा था कि यूरोप उस वक्त बंजर जमीन की शक्ल में तब्दील हो जाएगा।
इस राशि और नक्षत्र में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण Surya Grahan 2022
महाशिवरात्रि को करें ये आसान उपाय, मिलेगा मनचाही नौकरी का वरदान Mahashivratri 2022
आपको बता दें कि बाबा वेंगा दुनियाभर में भविष्यवाणी को लेकर पहचाने जाते हैं। उन्होंने 5 हजार से भी ज्यादा भविष्यवाणी की हैं, जिनमें बहुत सारी सच भी साबित हुई हैं। साल 1911 में बुल्गारिया में जन्म लेने वाले बाबा वेंगा का असली वेंगेलिया पांडेव गुश्तेरोवा है। बाबा वेंगा के साथ 12 वर्ष की उम्र में एक बड़ा हादसा हुआ था।
दरअसल एक खतरनाक तूफान की वजह उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। बाबा वेंगा की भले ही आंखे चली गई थीं लेकिन उनकी दूरअंदेशी उन्हीं के पास थी और आज वो इस दुनिया में ना रहते हुए भी लोगों को वक्त-वक्त पर याद आते रहते हैं। उनका देहांत 85 साल की उम्र में यानी साल 1996 में हो गया था।

ज्योतिष के चमत्कारी उपाय, व्रत एवं त्योहार फ्री सर्विस और रोचक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और ट्वीटर @ganeshavoice1 पर फॉलो करें।
ज्योतिष, धर्म, व्रत एवं त्योहार से जुड़ी ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए ज्वाइन करें हमारा टेलिग्राम चैनल
Google News पर हमसे जुड़ने के लिए हमें यहां क्लीक कर फॉलो करें।